मथुरा हिंसा में शहीद हुए एसपी मुकुल द्विवेदी के भाई ने प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट करके अपने भाई की शहादत पर सहानुभूति ना व्यक्त करने पर दुःख जताया।
@PMOIndia @narendramodi – My brother SP Mathura Mukul Dwivedi is martyred & not even a word of condolences? Disappointed. #justiceformukul
— Prafull Dwivedi (@prafulld) June 6, 2016
इससे पहले प्रफुल द्विवेदी ने सपा सरकार को भी निशाने पर लेते हुए कहा था कि सरकार की नाकामयाबी का परिणाम था मथुरा में हिंसा का इतने व्यापक स्तर पर फ़ैल जाना। सरकार इसे कंट्रोल नहीं कर पाई।
बता दें कि मथुरा हिंसा के दौरान एसपी मुकुल द्विवेदी के अलावा SHO संतोष कुमार भी शहीद हुए थे। इसमें करीब 30 लोगों की मौत हुई थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.