केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उत्तरप्रदेश विस चुनाव में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी काम के आधार पर वोट मांगेगी। बीजेपी जाति-धर्म की राजनीति नहीं करती है।
50 साल लाइन में लगने से बेहतर 50 दिन :
- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शुक्रवार को नोएडा सेक्टर-12 स्थित सरस्वती शिव मंदिर में बीजेपी के ‘परिवर्तन संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
- उन्होंने यहां कहा कि 50 साल लाइन में लगने से अच्छा 50 दिन लाइन में लगना ठीक है।
- उन्होंने कहा, विपक्ष को नोटबंदी के अलावा और कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है।
- वह अनाप-शनाप बोले जा रहे है।
- लेकिन नोटबंदी के फैसले से लोगों को भविष्य में बड़ा लाभ मिलने वाला है।
- देश की जनता ने भी मोदी सरकार के इस फैसले से सहमत है, और इसे सराह भी चुकी है।
- नोटबंदी पर गरीब आदमी इस फैसले के साथ है,
- नोटबंदी से ईमानदारों को कोई समस्या नहीं है।
बीजेपी बहुमत से बनाएगी सरकार :
- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कहा कि इस बार प्रदेश में बीजेपी को 300 से भी ज्यादा सीटें मिलना तय है।
- क्योंकि सरकार ने जनता के हित में काम किया है।
- उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में किसानों की आय में पांच गुना तक बढ़ोत्तरी होगी।
- यह बढ़ोत्तरी जल्द ही आपकों खुद-ब-खुद दिखने लगेंगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##upelection
##upelection2017
##UPElections2017
#bjp parivartan samvaad
#bjp will win 300 plus seats
#parivartan samvaad
#prakash javadekar
#prakash javadekar bjp
#prakash javadekar bjp will win 300 plus seats
#union minister prakash javadekar
#union minister prakash javadekar will attend parivartan samvaad program
#UP Election
#उत्तरप्रदेश विस चुनाव
#केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
#नोटबंदी
#परिवर्तन संवाद
#प्रकाश जावड़ेकर
#बीजेपी
#भाजपा