केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आज चित्रकूट में हैं। एक कार्यक्रम के तहत चित्रकूट पहुंचे प्रकाश जावेडकर ने पीएम नरेन्द्र मोदी के नोट बैन करने के फैसले की जमकर तारीफ की। मालूम हो कि केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने का फैसला लिया था, जिसके बाद पूरा विपक्ष केन्द्र के इस फैसले के विरोध में आ गया। विपक्ष के विरोध का जवाब देने के लिए कई बड़ मंत्रियों ने कमान संभाली है।

  • केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद देश में भ्रष्टाचार की बीमारी कैंसर की तरह फैली है।
  • भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हो चुकी है।
  • पिछले 50 सालों में देश के अन्दर हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार हुआ है।
  • प्रकाश जावेड़कर ने पीएम मोदी के इस फैसले को साहसिक बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने दो सर्जिकल स्ट्राइक की है।
  • एक सर्जिकल स्ट्राइक देश के बाहर पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई है।
  • वहीं, दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक देश के अन्दर भ्रष्टाचार पर की गई है।

50 साल पुरानी बीमारी के लिए मांगे 50 दिनः

  • केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी ने 50 सालों की बीमारी को दूर करने के लिए 50 दिन का समय मांगा है।
  • उन्होंने कहा कि पिछले 50 सालों से देश भ्रष्टाचार की बीमारी से ग्रस्त है।
  • बीमारी पुरानी है तो इसके इलाज में भी कुछ समय लगेगा।
  • प्रकाश जावेड़कर ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही बैंकों का कारोबार सामान्य हो जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें