उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रमाबाई मैदान में कांग्रेस युवराज राहुल गांधी के ‘यूपी उद्घोष’ कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद, अब 2 अगस्त को होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रोड शो की कमान भी पीके ने संभाल ली है। कांग्रेस रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज वाराणसी में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करके रणनीति पर चर्चा की।

  • वाराणसी में कांग्रेस अध्यक्ष की रैली को लेकर पार्टी काफी संजीदा है।
  • पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कल ही वाराणसी में डेरा डाल दिया है।
  • सलमान खुर्शीद अब 2 अगस्त तक वाराणसी में ही रहेंगे।
  • रोड शो को सफल बनाने के लिये रणनीतिकार प्रशान्त किशोर कल शाम ही वाराणसी पहुंच गये थे।
  • पीके ने आज आज सुबह ही विधायक अजय राय, एमएलसी राजेश त्रिपाठी और पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के साथ एक होटल में लंबी गुफ्तगू की।
  • करीब घंटे भर चली इस बैठक में सोनिया गांधी के रोड शो को लेकर चर्चा की गयी।

कांग्रेस ने झोंकी अपनी पूरी ताकतः

  • 2017 चुनाव में यूपी में धमाकेदार वापसी करने की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
  • इसके बाद पीके ने पार्टी कार्यालय में जिला व महानगर इकाई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग भी बैठक की।
  • बताया जा रहा है कि बैठक में कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के आधार पर पीके आगे की रणनीति तय करेंगे।
  • जल्द ही रोड शो के मार्ग और इसमें शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं के विषय में अंतिम निर्णय किया जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें