Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा का शुभारंभ किया

मथुरा- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा का शुभारंभ किया

मथुरा-

 

उत्तर प्रदेश में मिशन 2022 को फतह करने के लिए आज बांके बिहारी के दर्शन को पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बांके बिहारी के चरणों में जाकर अपना चुनावी शंखनाद कर दिया है जहां पर श्रद्धा और भक्ति के साथ बांके बिहारी की पूजा अर्चना की. जिसके बाद उन्हें अपने चुनावी रथ यात्रा की शुरुआत करनी है लेकिन उससे पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बांके बिहारी के चरणों में अपनी जीत की कामना को लेकर पहुंचे थे जहां पर बांके बिहारी के सेवायत गोस्वामी द्वारा विधि विधान के साथ शिवपाल यादव को पूजा-अर्चना कराई वहीं बांके बिहारी के प्रसाद बांके बिहारी के फूल माला और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया.इस दौरान प्रगतिशील पार्टी के बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और बाहर से आए नेता भी मंदिर में मौजूद रहे.जहां पर शिवपाल यादव ने भगवान बांके बिहारी से प्रार्थना की कि वे आगामी चुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिलाएं और लखनऊ के रास्ते को लेकर विधानसभा तक अपने इस रथयात्रा के द्वारा अपनी पार्टी के रथ को लेकर लखनऊ विधानसभा में अपनी जीत दर्ज करा सकें.जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि आज हमने बांके बिहारी के चरणों में दंडवत करते हुए अपने चुनावी रथ यात्रा का शंखनाद किया है जो कि परिवर्तन यात्रा के नाम से पूरी यूपी में निकाली जा रही है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में सभी दरवाजे खुले होते हैं गठबंधन को लेकर के आगे निर्णय लिया जाएगा और हमें सर्कुलर पार्टियों के साथ मिलकर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना है ।

Report – Jay

Related posts

एसटीएफ ने 3700 करोड़ के ठगी के मामले में सुनील मित्तल गिरफ्तार!

Sudhir Kumar
7 years ago

मंत्री सूर्य प्रताप शाही का नौबतपुर में छापा, जाम की समस्या को लेकर की छापेमारी, कल देर शाम 4 घंटे मंत्री फंसे थे जाम में, आईजी,कमिश्नर वाराणसी के साथ की छापेमारी, सेल टैक्स, वन विभाग के ऑफिस पर की छापेमारी, मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष मौजूद, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा सिंह ने लगाए आरोप, अधिकारियों पर ट्रकों से वसूली के लगाए आरोप, ट्रकों से बिहार बार्डर पर आए दिन लगता है जाम।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

सूबे के शहर मेरठ से उठी तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को ‘भारत रत्न’ देने की मांग!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version