त्याग तपस्या और संस्कार की धरती को प्रणाम: पीएम मोदी

  • त्याग तपस्या और संस्कार की धरती को प्रणाम,
  • जब भी प्रयाग आता हूं अलग ऊर्जा का संचार होता है,
  • प्रयाग के बारे में कहा गया है कि कहि सकई प्रयाग प्रभाऊ,
  • प्रयाग राज के महत्व और महात्म्य का वर्णन नहीं किया जा सकता है,
  • अक्षयवट का कुम्भ के दौरान श्रद्धालु कर सकेंगे घोषणा,
  • पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणा,
  • सरस्वती कूप के भी श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन,
  • अक्षयवट गहरी जड़ों के कारण अक्षय है,
  • ऐसे दिव्य प्रयागराज को आधुनिक बनाने के लिए साढ़े चार हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया गया,
  • आप सब के जीवन को सुगम बनाने के लिए बधाई देता हूं,
  • इन विकास कार्यों से कल्पवासियों को सुविधा मिलेगी,
  • प्रयागराज आने वाले हर रास्ते को सुधारने का काम किया जा रहा है,
  • रेलवे कुम्भ में स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है,
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी सुधरेगी,
  • रिकार्ड समय में बम्हरौली एयरपोर्ट टर्मिनल बनकर तैयार हुआ है,
  • आने वाले समय में प्रयाग में जीवन के हर स्तर में सकारात्मक असर होगा,
  • स्थायी प्रकृति के काम कुम्भ में कराये गए हैं,
  • इन्टीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर आधुनिकता का प्रतीक है,
  • इस कुम्भ में तकनीकी के जरिए सभी को कुम्भ का अनुभव मिलेगा,
  • यहां बना सेल्फी प्वांइन्ट तब तक अधूूरा है जब तक गंगा अविरल और निर्मल न हों,
  • 1700करोड़ की लागत से नालों को यमुना में गिरने से रोका जा रहा है,
  • छह घाटों का लोकार्पण भी किया गया है,
  • काशी, प्रयाग और कानपुर में घाटों का निर्माण हो रहा है,
  • कुम्भ में स्वच्छ कुम्भ के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी,
  • स्वच्छता के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करेगी,
  • केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार के साथ कुम्भ की तैयारी में लगी है,
  • मुझे प्रसन्नता है कि कुम्भ की तैयारी में प्रयाग का एक एक नागरिक लगा है,
  • शहर को चित्रों के माध्यम से सजाया जा रहा है,
  • कुम्भ में दुनिया भर के लोगों को आमंत्रित कर आया हूं,
  • 70 देशों का प्रयाग राज में झंडा लहराया गया,
  • इस तरह के प्रयास कुम्भ की वैश्विक लोकप्रियता में सहायक होंगे,
  • काशी में प्रवासी भारतीयों का जनवरी में सम्मेलन हो रहा है,
  • कुम्भ में भी प्रवासी भारतीय आयेंगे,
  • करोड़ों लोगों से हुआ संवाद हमे दिशा देता है,
  • कुम्भ का पर्व भिन्नता को खत्म कर एकता की प्रेरणा देता है,
  • यहां आने वाले अतिथि का हम खुद ध्यान रखे,
  • हमें ये सुनिश्चित करना है कि भारत की एक नयी तस्वीर कुम्भ से जाये,
  • दुनिया के सबसे बड़े के आयोजन को लेकर मैनेजमेंट के शोध होंगे,
  • पिछले चार साल से केन्द्र सरकार भी प्रयास कर रही है,
  • कि हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिला,
  • प्रयागराज के न्याय का मंदिर कहा जा सकता है,
  • हमारे देश की न्याय पालिका को कमजोर करने का प्रयास किय गया,
  • कांग्रेस को न्याय पाना पसंद नहीं है,
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें