प्रतापगढ़ जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम [ Pratapgarh Liquor Lottery ] से किया गया। यह प्रक्रिया अफीम कोठी सभागार में नोडल अधिकारी एवं महानिदेशक मानवेंद्र सिंह की देखरेख में संपन्न हुई

उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा शराब के ठेकों का आवंटन लॉटरी प्रक्रिया से किया गया। इसी क्रम में जनपद प्रतापगढ़ में देशी शराब, कंपोजिट शॉप, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों के आवंटन हेतु ई-लॉटरी सफलतापूर्वक निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ आयोजित की गई

वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में हुआ आवंटन [ Pratapgarh Liquor Lottery ]

ई-लॉटरी प्रक्रिया की अध्यक्षता प्रेक्षक मानवेंद्र सिंह ने की, जबकि इस दौरान जिलाधिकारी एवं लाइसेंस प्राधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, आबकारी आयुक्त प्रतिनिधि बच्चा लाल और जिला आबकारी अधिकारी विनेश कुमार शर्मा की उपस्थिति रही।

कुल कितनी दुकानों का हुआ आवंटन? [ Pratapgarh Liquor Lottery ]

इस लॉटरी प्रक्रिया के तहत 244 देशी शराब की दुकानें, 110 कम्पोजिट शॉप, 2 मॉडल शॉप और 48 भांग की दुकानों का निष्पक्ष आवंटन किया गया।

दुकान का प्रकारकुल दुकानें
देशी शराब244
कंपोजिट शॉप110
मॉडल शॉप2
भांग की दुकानें48
कुल404

ई-लॉटरी प्रणाली से पारदर्शी आवंटन

ई-लॉटरी प्रणाली को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रखने के लिए डिजिटल सिस्टम का उपयोग किया गया। इस प्रक्रिया में कुछ आवेदकों को दुकानें मिलीं, जबकि कुछ को निराशा हाथ लगी

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आबकारी विभाग की ई-लॉटरी प्रक्रिया को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था

पहले चरण की ई-लॉटरी पूरी, आगे और दौर होंगे [ Pratapgarh Liquor Lottery ]

यह वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पहले चरण की ई-लॉटरी थी। आगे आबकारी विभाग द्वारा शेष दुकानों के आवंटन के लिए अगले चरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी

अस्वीकरण:

इस पृष्ठ पर ई-लॉटरी  से संबंधित दी गई जानकारी विभिन्न सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों, जिनमें https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ शामिल है, से प्राप्त की गई है।  उत्तर प्रदेश में  “ई-लॉटरी  पोर्टल  “ ई-लॉटरी से संबंधित डेटा का आधिकारिक स्रोत है और यहां प्रस्तुत सामग्री उनके आधिकारिक रिकॉर्ड पर आधारित है। यह डेटा इस लेख के प्रकाशन की तारीख तक संकलित किया गया है।

हालांकि, यदि आपको दी गई जानकारी में कोई त्रुटि या कमी मिलती है, तो कृपया हमें https://x.com/WeUttarPradesh पर संदेश भेजकर सूचित करें।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें