प्रतापगढ़ में 2.50 लाख शौचालय का दावा फेल, 4 अरब खर्च लेकिन खुले में शौच मुक्त नहीं

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में 2.50 लाख शौचालय का दावा फेल। 4 साल पहले जिले में शुरू किया था अभियान। 4 अरब खर्च लेकिन खुले में शौच मुक्त नहीं। 3.35 लाख बेसलाइन सर्वे सूची के लोगों की संख्या। 2.50 लाख तक शौचालय की जिओ टैगिंग।
  • 402 करोड़ शौचालय निर्माण में खर्च धनराशि।
  • 9.45 करोड़ रुपये प्रचार प्रसार पर खर्च धनराशि।
  • जागरूकता के नाम पर अधिकारियों ने किया घपला।
  • 10 साल पुराने निजी शौचालय की जिओ टैगिंग।
  • पूर्व और वर्तमान अधिकारियों ने की जमकर लूटपाट।
  • डीपीआरओ उमाकांत पांडेय,पूर्व डीपीआरओ पर आरोप।
  • पूर्व डीएम और सीडीओ पर भी घोटाले का आरोप।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें