उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में इन दिनों चल रही कलह लगातार बढ़ती ही जा रही है। सपा परिवार में चाचा-भतीजे के बीच चलने वाली कलह अब पिता पुत्र की कलह में बदल गई है। बता दने की जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 1 जनवरी के अधिवेशन में सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह को हटाकर खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने है तभी से ही मुलायम और अखिलेश के बीच रिश्ते को लेकर तरह-तरह की ख़बरें आ रही है। लेकिन आज यूपी के फर्रुखाबाद एक बार फिर समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक करने लिए दुआएं की जा रही हैं।

सुल्तान साहब बाबा की दरगाह पर जाकर सैफई परिवार मांगी गई दुआएं

  • समाजवादी परिवार में कलह लगातार बढती जा रही है।
  • ऐसे में यूपी के फर्रुखाबाद में आज सपा के मलायम गुट के जिला अध्यक्ष विश्वास गुप्ता ने अपने पार्टी के नेताओ के साथ सुल्तान। साहब बाबा की दरगाह पर जाकर सैफई परिवार की एकता व अखंडता के लिए दुआ मांगते हुए चादर चढाई।
  • बता दें कि सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव जब बीते दिनों बीमार पड़े थे और उन्हें मेदंता अस्पताल में भारती कराया गया था।
  • तब विश्वास गुप्ता ने इसी सुल्तान बाबा की दरगाह पर  जाकर चादर चढाई थी जिसके बाद  नेता जी स्वस्थ हो गए थे।
  • इस दरगाह पर विश्वास गुप्ता ने आज उसी विश्वास के साथ जाकर वापस चादर चढाई है।

ये भी पढ़ें :साइकिल अखिलेश को ही मिले – रामगोपाल यादव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें