उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) जिला में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ कैंट क्षेत्र में मंगलवार रात रेडियो स्टेशन चौराहे पर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर हिस्ट्रीशीटर नीरज वाल्मीकि को गोलियों से भून दिया गया। इतना ही नहीं बदमाशों ने युवक पर बम से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार चार बदमाश मिलिट्री एरिया की ओर भाग निकले। परिजन जख्मी हालत में उसे अस्पताल ले गए लेकिन, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई दुस्साहसिक घटना ने पुलिस की चुस्ती की पोल खोलकर रख दी है। इस मामले में एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए हत्यारों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों के साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई है। क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमें मामले के खुलासे के लिए लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पहले हाथ मिलाया फिर गोलियों से भूना, दो बम मारे [/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, नीरज वाल्मीकि कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर था। शहर में हुई कई सनसनीखेज वारदातों में इसका नाम सामने आ चुका था। वह कैंट क्षेत्र स्थित अपने ससुराल मेें परिवार संग रहता था। साले विशाल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रेडियो स्टेशन चौराहे के पास दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, रात आठ बजे के करीब नीरज पंडाल के बाहर बने फूड स्टॉल के पास कुर्सी पर बैठा था। इसी दौरान यहां बाइक से चार युवक पहुंचे। बाहर बाइक खड़ी कर वे पैदल ही पंडाल परिसर में घुसे। बदमाशों ने पहले नीरज से हाथ मिलाया। इसके बाद बदमाशों ने उसका हाथ पकड़कर खींचा। जब नीरज पकड़ में नहीं आया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। नीरज लहूलुहान होकर जमीन पर गिरा तो बदमाश गोलियां चलाते हुए ही बाइक तक पहुंचे और फिर मिलिट्री एरिया की ओर भाग निकले। इस दौरान बदमाशों ने 2 बम से हमला कर दिया। नीरज लहूलुहान होकर जमीन पर गिरा तो बदमाश गोलियां चलाते हुए ही बाइक तक पहुंचे और फिर मिलिट्री एरिया की ओर भाग निकले। इससे पंडाल में हड़कंप मच गया। इतने में बदमाश मौके से फरार हो गए। धमाके हुए तो पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]दहशत में आये पंडाल में मौजूद श्रद्धालु[/penci_blockquote]
घटना की जानकारी पर घरवाले व आसपास रहने वाले लोग बड़ी संख्या में पंडाल के बाहर जुट गए। जबकि दहशत के चलते श्रद्धालु वहां से भाग निकले। पंडाल के बाहर हुई इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। नीरज को पहले निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे एसआरएन रेफर कर दिया गया। हालांकि एसआरएन पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। जानकारी पर एसएसपी, एसपी सिटी भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। घटना को लेकर परिजन आक्रोशित भी थे, ऐसे में एहतियातन कई थानों की फोर्स एसआरएन बुला ली गई। साथ ही घटनास्थल पर भी कैंट समेत तीन थानों की फोर्स तैनात कर दी गई। किसी तरह समझाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]छोटा राजन से भी जुड़ा था नीरज का नाम[/penci_blockquote]
पुलिस का कहना है कि नीरज शातिर अपराधी था। उस पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। हत्या के दो मुकदमों के साथ ही रंगदारी समेत कई अन्य मामलों में उसका नाम सामने आ चुका था। 2006 में कचहरी डाकघर लूटकांड में भी उसके शामिल होने की बात आई थी। पुलिस का कहना है कि उसकी कई लोगों से दुश्मनी की बात सामने आई थी। पंडाल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें