Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रयागराज 25 हजार के इनामी पूर्व छात्र नेता की गोली मारकर हत्या

Prayagraj Student Leader Achyutanand aka Sumit Shukla Shot Dead

Prayagraj Student Leader Achyutanand aka Sumit Shukla Shot Dead

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीसी बनर्जी हॉस्टल में 25 हजार के इनामी पूर्व छात्र नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूर्व छात्र नेता की हत्या के बाद से प्रयागराज (इलाहाबाद) प्रशासन चौकन्ना हो गया है। पुलिस के मुताबिक, पूर्व छात्रनेता की गोली मारकर हत्या करने के आरोप के बाद मृतक पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव से पहले मृतक सहित 4 छात्रनेताओं पर इनाम घोषित था। वह कई मामलों में वांछित था। मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र के पीसीबी हॉस्टल की है। जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी के पीसी बनर्जी हॉस्टल परिसर में बुधवार देर रात पार्टी चल रही थी। इसी दौरान इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से संबंधित एक अन्य कॉलेज के छात्र नेता ने ही अच्युतानंद शुक्ला उर्फ सुमित शुक्ला (25) पर गोली चला दी। इसके बाद सुमित के साथियों ने स्थानीय राज नर्सिंग होम में पहुंचाया। हालत बिगड़ने पर सुमित को स्वरूप रानी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान करीब 1:45 बजे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद यूनिवर्सिटी में तनाव के माहौल को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की है।जिस समय सुमित को गोली मारी गई उस समय हॉस्टल में जन्मदिन पार्टी मनाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि, अच्युतानंद शुक्ला इलाहाबाद विवि का पूर्व छात्र नेता रहा है। अभी हाल में बीते छात्रसंघ चुनाव के दौरान पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। इसके बाद से सुमित फरार चल रहा था। हत्या का आरोप सीएमपी डिग्री कॉलेज के मौजूदा छात्र संघ अध्यक्ष पर लग रहा है। वहीं, सुमित की मौत के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। सुमित ने साल 2012 के छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार था लेकिन जीत नहीं पाया था। मूल रूप से गोंडा जिले के रहने वाले सुमित शुक्ला पर पहले से ही कई मुकदमें में दर्ज थे और इस साल के छात्रसंघ चुनाव के दौरान पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। कई अन्य छात्र नेताओं, जिन पर मुकदमें दर्ज हैं उनपर भी पुलिस ने इनाम घोषित किया था, जिसके बाद से सभी फरार चल रहे थे।

इनपुट- शशांक मिश्रा

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

सरकार की सफलता विपक्ष पचा नहीं पा रहा- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

kumar Rahul
7 years ago

मथुरा  : संस्कृति यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने किया हंगामा 

Desk
6 years ago

जौनपुर: पुलिस को चकमा देकर भागा इनामी बदमाश, होमगार्ड सस्पेंड

Shani Mishra
7 years ago
Exit mobile version