जौनपुर के चर्च में पुलिस तैनाती के कारण नहीं हो पायी प्रार्थना

  • जौनपुर- जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में ईसाई मिशनरियों का केंद्र बने डोभी क्षेत्र के भूलनडीह गांव के चर्च में क्रिसमस डे पर होने वाली प्रार्थना सभा भारी पुलिस बल की तैनाती व सक्रियता के चलते मंगलवार को नहीं हो सकी।
  • ईसाई मिशनरियों का मंसूबा कामयाब न हो इसके लिए 10 थानाध्यक्ष, एक प्लाटून पीएसी व अतिरिक्त पुलिस बल जगह जगह तैनात किए गए थे।
  • पुलिस चर्च को जाने वाले प्रत्येक रास्तों की नाके बन्दी की थी सघन जांच के बाद ही किसी को जाने दे रही थी।
  • इक्का दुक्का लोग प्रार्थना के लिए आए भी जिन्हें वापस वही से भेज दिया गया।
  • चर्च के अलावा नोनहरा में प्रार्थना सभा के लिए जुटे लोगों की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ा।
  • इसी के साथ जमुनीबारी, बगेरवा सहित अन्य स्थानों पर होने वाली प्रार्थना सभा पर भी पुलिस की नजर रही कहीं पर भी सभा नहीं होने पायी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें