वाराणसी में आये मुलायम सिंह यादव ने तेहरी संस्कार में शामिल होने के बाद निकले मूर्ति अनावरण के लिए

  • वाराणसी : काशी पहुचे सपा के राष्ट्रिय संरक्षक व उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव।
  • मुलायम सिंह यहाँ बुलानाला इलाके के सुड़िया स्थित सुविख्यात वैद्य पं० शिवकुमार शास्त्री जी के तेरही संस्कार में शामिल होने आए है।
  •  वाराणसी से निकल चुके है मुलायम सिंह यादव जौनपुर- मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुलायम सिहं तकरीबन 3: 40 तक आने कि संभावना बतायी जा रही हैं।
  • लखनऊ से प्राइवेट हेलीकाप्टर से 3 बजे बाबतपुर एयरपोर्टआए।
  • फिर कार से पंडित शिव कुमार शास्त्री सुडिया बुलानाला के आवास पर तेंरही में शामिल होने के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट को निकल गए।
  • बरसठी ब्लाक की पूर्व प्रमुख व विधायक पारसनाथ यादव की पत्नी हीरावती देवी की प्रतिमा का आदमपुर स्थित श्रीराम पीजी कालेज में अनावरण करने आ रहे हैं।
  • वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट से जौनपुर पहुचे सपा के राष्ट्रिय संरक्षक मुलायम सिंह यादव।
  • बरसठी ब्लाक के पूर्व प्रमुख विधायक पारसनाथ यादव की पत्नी हीरा देवी की प्रतिमा का आदमपुर स्थित पीजी कॉलेज में करेंगे अनावरण |

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें