• इलाहाबाद जिले में मतगणना की तैयारी पूरी.
  • कड़ी सुरक्षा के बीच करायी जायेगी मतगणना.
  • एक नगर निगम और नौ नगर पंचायतों की कल होगी मतगणना.

  • मुंडेरा मण्डी में होगी नगर निगम की मतगणना.
  • नगर निगम की मतगणना के लिए लगायी जायेंगी अस्सी टेबलें.
  • चालीस टेबलों पर होगी अस्सी पार्षद पदों की मतगणना.

  • जबकि चालीस टेबलों पर मेयर पद के लिए होगी मतगणना.
  • सुबह सात बजे शुरु होगी मतगणना.
  • ईवीएम से हुए नगर निगम के चुनाव के परिणाम 12 बजे तक होंगे घोषित.

  • नौ नगर पंचायतों की तहसील स्तर पर होगी मतगणना.
  • दूसरे चरण में इलाहाबाद में हुए मतदान में 34.20 फीसदी पड़े थे वोट.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें