पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर जोरों शोरो से शुरू हुई तैयारियां, चमकाया जायेगा वाराणसी

वाराणसी।   पीएम आगमन के मद्देनजर वाराणसी के चांदपुर और बड़ा लालपुर के साथ संभावित मार्गों पर साफ सफाई के साथ शुरू हो गया है सड़कें बनाने का काम। विधिवत जानकारी के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के 29 दिसंबर के कार्यक्रम को लेकर जोरो शोरो से कर दी गई है तैयारियां।

Preparations in speed for Varanasi tour of PM Modi 3
Preparations in speed for Varanasi tour of PM Modi 3
  • पीएम मोदी के दौरे कार्यक्रम की तैयारियों में सुरक्षा व् व्यवस्था का निरिक्षण कर रहे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी
  • निरंतर चल रहा है जायजा लेने का काम
  • साथ ही कमियां मिलने पर दिए जा रहे हैं दिशा- निर्देश भी।
  • वही पीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं एसपीजी के अधिकारी भी।
  • गड्ढों को पाटने के बाद काली गिट्टी डालकर रोलर चलाए जा रहे हैं।
  • युद्धस्तर पर चल रहे काम की मानीटरिंग सीधे पीएमओ कर रहा है।
हेलीपैड के लिए की गई  पिच रोड की मरम्मत
Preparations in speed for Varanasi tour of PM Modi 2
Preparations in speed for Varanasi tour of PM Modi 2

हेलीपैड से भूलनपुर चौराहा जीटीरोड तक 1300 मीटर पिच रोड मरम्मत भी कर दी गयी है जिस पर से पीएम की फ्लीट गुजरेगी। वहीं पीएसी गेट के पास ग्राम पंचायत द्वारा  खडंजे का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।

  • दीनदयाल हस्तकला संकुल बड़ालालपुर में कराया जा रहा है दीवारों का रंग रोगन।
  • उस पर हस्तकला से जुड़ी आकृतियों पर रंगों को भरा जा रहा है।
  •  सजाया संवारा जा रहा है अंदर और बाहर दोनों तरफ।
  • मंच आदि की व्यवस्थाओं को परख रहे हैं अधिकारी।
  • जो छोटी छोटी कमियां हैं किया जा रहा है उन्हें दूर।
  • स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान तीन अस्पतालों में बनाया गया है सेफ हाउस।
  • यहां डॉक्टरों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।
  • प्रज्ञा हास्पिटल, बीएचयू सर सुंदर लाल अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल में बनाया गया हैसेफ हाउस: डा. वीबी सिंह।
  • इसके अलावा सभी अस्पतालों को एलर्ट किया गया है।
तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे देश के राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, डीएम सुरेंद्र सिंह
Preparations in speed for Varanasi tour of PM Modi 4
Preparations in speed for Varanasi tour of PM Modi 4

29 दिसंबर को पीएम चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र व बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल जाएंगे। सूत्रों की मानें तो संकुल में पीएम वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत हर जिले से 10 -10 हुनरमंदों के अलावा हस्कला, कास्तकारी, साड़ी, बुनकर आदि से जुड़े दो हजार लोगों को संबोधित करेंगे।

  • तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, डीएम सुरेंद्र सिंह के अलावा प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे।
  • कमियों को दूर कराने में जुटे रहे।
  • इस दौरान डीएम ने भोजूबीर के पास कई वाहनों के चालान कटवाए।
  • सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और बेहतर यातायात के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
तेज कर दी गई उद्घाटन की तैयारियां

वही चांदपुरी में इरी के उद्घाटन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव अश्विनी कुमार ने अधिकारियों संग विचार विमर्श किया। लैब, कांफ्रेंस कक्ष आदि को देखा। वहीं, भुल्लनपुर पीएसी से लेकर केंद्र तक बैरिकेडिंग कराई जा रही है।कमिश्नर दीपक अग्रवाल के अलावा सभी प्रशासनिक अधिकारियों की मुख्य सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई।

  • मुख्य सचिव ने शुक्रवार तक तैयारियां पूरी करने को कहा।
  • देर रात कैंप कार्यालय में हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक में डीएम ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा।
  • उसी दिन गाजीपुर के आरटीआई मैदान में भी पीएम मोदी की सभा होनी है।
  • इसे लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है।
  • जैसे-जैसे समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे तैयारी की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है।
  • एक तरफ जहां कई लोग बैरिकेडिंग के कार्य में लगे रहे।
  • वहीं करीब ढाई सौ से अधिक पंचायत और नगरपालिका के सफाई कर्मी साफ-सफाई की व्यवस्था में।
  • इस दौरान संबंधित अधिकारी लगातार चक्रमण कर कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें