राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आगामी 10 अगस्त को एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम स्थल का डीएम व एसपी सहित पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण कर अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

बता दें कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान आईजीपी में 10 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजधानी में ढाई घंटे रहेंगे। राष्ट्रपति का विशेष विमान सुबह 11:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां से उनका काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे गोमतीनगर स्थित आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिए शहीद पथ से होकर रवाना होगा।

दोपहर 12:00 राष्ट्रपति आईजीपी परिसर पहुंचकर सभागार में एक जिला एक उत्पाद योजना पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सेदारी करेंगे। वहां करीब एक घंटा रहने के बाद राष्ट्रपति का काफिला दोपहर के भोज के लिए राजभवन जा रवाना होगा। राज्यपाल राम नाइक द्वारा आयोजित भोज के बाद करीब 2:15 बजे राष्ट्रपति का काफिला मौसी एयरपोर्ट पहुंचेगा। 2:45 बजे राष्ट्रपति वापस दिल्ली रवाना होंगे। प्रोटोकॉल से जुड़े ADM TG अशोक कुमार ने बताया कि प्रशासन प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सुरक्षा तैयारियों में जुटा है।

ये भी पढ़ें-

देवरिया: सभी लड़कियों का कराया गया मेडिकल, आज सीएम को सौंपी जायेगी रिपोर्ट

इटावा में ट्रिपल मर्डर: माँ और दो मासूम बच्चों की हत्या, तीसरा अस्पताल में भर्ती

युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, पीड़िता खाया जहरीला पदार्थ

स्वतंत्रता दिवस 2018: इटावा जिला जेल से 15 अगस्त को रिहा होंगे एक दर्जन कैदी

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: जेलर और डिप्टी जेलर सहित 5 जेलकर्मी दोषी

शामली: दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या का फौजी पर लगा आरोप

लखनऊ: राष्ट्रपति 10 अगस्त को ‘एक जिला एक उत्पाद’ कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

खूनी लुटेरे के डर से पांच महीने में ही डर कर भाग गया था पुलिसकर्मी

दुस्साहसिक घटना को अंजाम देकर भागने में लुटेरे ने ली थी बहनोई की मदद- एसएसपी

आजमगढ़: हत्या के लिये आया शार्प शूटर राजन पासी साथियों सहित गिरफ्तार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें