भारत के नए राष्ट्रपति का चुनाव(presidential election rehearsal) सोमवार 17 जुलाई को होना है, जिसके तहत चुनाव आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। देश के महामहिम के पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। केंद्र सरकार की ओर से बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को, तो वहीँ UPA की ओर से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है।
यूपी विधानसभा में होगी राष्ट्रपति चुनाव की रिहर्सल(presidential election rehearsal):
- भारत के नए राष्ट्रपति का चुनाव सोमवार को होना है।
- जिसके तहत देश की सभी विधानसभाओं में चुनाव आयोग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।
- इसी क्रम में रविवार को चुनाव आयोग की ओर से राष्ट्रपति चुनाव की रिहर्सल की जाएगी।
- रिहर्सल का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की विधानसभा के हॉल में आयोजित किया गया है।
- चुनाव की रिहर्सल का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
- रिहर्सल के बाद विधानसभा में सुरक्षा एजेंसियों की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।
निर्वाचन आयोग से सामग्री लखनऊ पहुंची(presidential election rehearsal):
- देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव आगामी 17 जुलाई को होना है।
- जिसके तहत चुनाव आयोग पूरे देश में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है।
- इसी के तहत उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
- यह जानकारी ACEO अमृता सोनी ने दी।
- उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति चुनाव के बाबत जानकारी दी।
- ACEO ने बताया कि, भारत निर्वाचन आयोग से सामग्री लखनऊ पहुँच चुकी है।
- सामग्री को स्ट्रांग रूम में ARO की देखरेख में रखा गया है।
DM, कमिश्नर के साथ निर्वाचन आयोग की मीटिंग(presidential election rehearsal):
- ACEO ने आगे जानकारी दी कि, चुनाव आयोग ने DM, कमिश्नर के साथ मीटिंग भी की है।
- साथ ही उन्होंने बताया कि, मतदान के लिए वायलेट पेन का इस्तेमाल किया जायेगा।
- राष्ट्रपति चुनाव में वायलेट पेन से ही मार्किंग की जाती है।
- गौरतलब है कि, राष्ट्रपति चुनाव के लिए सीक्रेट बैलेट का इस्तेमाल किया जाता है।
- वोटिंग विधानसभा के तिलक हॉल में सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी।
- वोटिंग के लिए तिलक हॉल में 4 टेबल होगी।
- राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
- टेबल क पर चुने हुए सांसद मत देंगे।
- अन्य 3 टेबलों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के क्रम में बांटा गया है।
कोविंद हैं NDA के उम्मीदवार(presidential election rehearsal):
- रामनाथ कोविंद को NDA का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर मायावती ने अपनी राय रखी थी।
- मायावती ने कहा कि वो एक कोरी जाति से आते हैं।
- इनकी संख्या सूबे में बहुत ही कम है।
- कोविंद संघ और बीजेपी के साथ जुड़े रहे हैं।
- इसकी राजनीतिक पृष्ठभूमि से मैं सहमत नहीं हूँ।
- उन्होंने कहा कि इसके कारण इनके नाम की घोषणा की गई है।
- मायावती ने कहा था कि कोई अन्य दलित उम्मीदवार आने पर बसपा रामनाथ कोविंद को समर्थन नहीं देगी।
- वहीँ बिहार में इस चुनाव को लेकर भी तकरार सामने आयी।
- लालू चाहते हैं कि गठबंधन की सरकार UPA के उम्मीदवार का समर्थन करे।
- लेकिन नितीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया था कि वो रामनाथ कोविंद के समर्थन में हैं।
ये भी पढ़ें: पार्षद हत्याकांड का एक और आरोपी तारिक गिरफ्तार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ACEO अमृता सोनी
#all set for president election 2017
#Election Commission
#president election 2017 preparation detail by ACEO Amrita soni
#presidential election 2017 rehearsal
#presidential election 2017 rehearsal for upcoming elections
#presidential election 2017 rehearsal organised by election commission
#presidential election rehearsal
#presidential election rehearsal for upcoming elections
#uttar pradesh assembly
#uttar pradesh assembly is all set for president election 2017
#उत्तर प्रदेश
#यूपी विधानसभा
#यूपी विधानसभा राष्ट्रपति चुनाव
#राष्ट्रपति
#राष्ट्रपति चुनाव
#लखनऊ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार