सोमवार 17 जुलाई को देश के प्रथम नागरिक के चयन के लिये चुनाव का कार्यक्रम तय किया गया था, जिसके तहत देश की संसद और सभी 31 विधानसभाओं में राष्ट्रपति चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया(president election voting) शुरू हो चुकी है. राष्ट्रपति चुनाव का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा.

उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी शुरू हुई वोटिंग(president election voting):

  • देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव का कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया था.
  • जिसके बाद सोमवार को देश में राष्ट्रपति चुनाव के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
  • इसी क्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी वोटिंग शुरू हो चुकी है.
  • विधानसभा में विधायक अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
  • वहीँ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी पहुंचे थे.
  • उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रहे मतदान पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
  • डिप्टी सीएम ने कहा कि क्रॉस वोटिंग की कोई बात नहीं है.
  • उन्होंने कहा कि जो भी रामनाथ कोविंद के समर्थन वोट दे रहा है उसका स्वागत है.
  • स्वामी प्रसाद मौर्या (swami prasad maurya) ने भी मतदान किया.
  • उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद के पक्ष में सभी बीजेपी विधायक हैं.
  • इसके अतिरिक्त दूसरे दल के विधायक भी रामनाथ कोविंद के समर्थन में हैं.
  • उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद के पक्ष में समर्थन है.
  • उनकी जीत निश्चित है.
  • अन्य दलों के विधायक भी उनकी लोकप्रियता के कायल हैं.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें