Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अटल जी के सर्व शिक्षा अभियान से लड़कियों की शिक्षा बढ़ी – राज्यपाल

Press Conference of Governor Ram Naik in Raj Bhavan

Press Conference of Governor Ram Naik in Raj Bhavan

राज्यभवन में राज्यपाल राम नाइक ने सम्बोधित किया राज्यपाल ने अपने संबोधन में यूपी में उच्च शिक्षा महिला सशक्तीकरण की ओर बढते कदम पर कांफ्रेस का उल्लेख किया, राज्यपाल ने पुरुष साक्षरता व महिला सारक्षता के बारे में बात की, राज्यपाल ने कहा कि अभी कर 23 विश्वविद्यालयों के दीक्षात समारोह हो चुके है. यूपी में शिक्षा स्तर सुधर रहा है यह एक अच्छा कदम है. राज्यपाल ने लड़कियों की तारीफ करते हुए कहा इस साल लड़कियों को 51 फीसदी डिग्रियां हासिल हुई जो एक अच्छा सकेंत है आने वाले समय मेंं हम और बदलाव देखेगें.

राज्यपाल ने अपनी कांफ्रेस में महिला सशक्तीकरण की पहल की तारीफ की…

यूपी में उच्च शिक्षा महिला सशक्तीकरण की ओर बढ़ते क़दम पर बोले राज्यपाल, राज्यपाल ने कहा 1951 में पुरुष साक्षरता 27.16 जबकि महिला साक्षरता 8.86 थी, जो 2011 में बढ़कर पुरुषों की 82.14 और महिला साक्षरता 65.46 हो गई हैं, यूपी में 2011 में पुरुष 79.24 और महिला 59.26 % थी, अभी तक 23 विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह हो सम्पन हो चुके हैं, उच्च शिक्षा के सत्र को सुधारा जायेगा. आगे राज्यपाल ने कहा यूपी में लड़कियों की शिक्षा में उदासीनता थी और अभी भी है, लेकिन इस बात की खुशी है कि आँकडों से परिवर्तन दिखाई दे रहा है.

राज्यपाल ने लड़कियों की जमकर तारीफ की कहा- 51 फीसदी डिग्रियां लड़कियों को मिली

इस वर्ष 51 फ़ीसदी डिग्रियां लड़कियों को दी गई. हमें महिला शिक्षा में और सुधार लाना है, हमें एक नया परिर्वतन देखने को मिला है जो आने वाले समय के लिए अच्छा है. शिक्षा के हर क्षेत्र में छात्राओं की भागीदारी बढ़ी, अटल जी के सर्व शिक्षा अभियान से लड़कियों की शिक्षा बढ़ी है,  प्रंधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान को आगे बढ़ाया है. राज्यपाल ने शिक्षा के स्तर में सुधार के लिये 6 क़दम बताये -शिक्षक भर्ती , पारदर्शी कार्यप्रणाली , नैक मूल्याँकन अनिवार्य , शिक्षा रोज़गारपूरक हो , वि.वि. में शैक्षिक माहौल , शोध कार्यक्रम बढ़ाये जाए.

अन्य खबरो के लिए क्लिक करे- तीन तलाक पर बोले रामगोविंद, हिन्दुओं में तलाक के हजारों मुकदमें लंबित

Related posts

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज मांगों को लेकर जिलाधिकारी PK पांडे को एक ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में प्रदेश सह मंत्री नेहा कंबोज ने कहा कि CBSE वह आईसीएसई बोर्ड के निजी विद्यालयों के संचालकों द्वारा शुल्क वृद्धि यूनिफार्म में पाठ्य पुस्तकों के नाम पर छात्राओं एवं अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है, जिससे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

मुस्लिम समाज ने प्रो. रामगोपाल यादव के सामने लिया संकल्प

Desk
6 years ago

राज्यपाल ने राजशेखर को दिया ‘विवेकानन्द युवा सम्मान’!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version