बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय की प्रेस कांफ्रेंस :-

डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय का बयान :-

मायावती पर बोला जमकर हमला :-
  • बेहद खुशी है कि मायावती जी 3 महीने बाद राजनीतिक टूर पर लखनऊ आई हैं।
  • मायावती जी की कई बातें बेहद तकलीफदेह हैं। 
  • मायावती जी ने बीजेपी से अपना नाता खुद तोड़ा है। 
  • दूसरी बार भी जब बीजेपी के सहयोग से सीएम बनी तो उसका सहीं उपयोग नही कर सकीं।
  • मायावती ने बीजेपी की भावनाओं का कभी सम्मान नही किया।
  • जनता ने जवाब दिया है, दो चुनाव में उनकी हार हुई । 
  • कांशीराम जी के साथ भी उन्होंने अंतिम समय में ऐसा काम किया जो कांशीराम जी का परिवार नही भूला है।
  • नोटबंदी की वजह से फेक करेंसी, नक्सल हिंसा रुकी, कश्मीर में पत्थरबाजी कम हो गई है।
  • इतने साल में मोदी जी की जन स्वीकार्यता कम नही हुई है।
  • इज़लिये मायावती की बौखलाहट दिख रही है।
  • डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने आरपीआई के नेता रामदास अठावले के बयान पर जवाब देते हुए कहा
  • अठावले जी कविताओं में कई बात कह जाते हैं।
  • अटल जी पर कमेंट ठीक नही हैं। 
  • डीजल और पेट्रोल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार पर आधारित हैं।
  • बीजेपी का इसमें कोई रोल नही है। 
  • बीजेपी रिश्तों का सम्मान करती है।
  • मायावती जी को बहन बनाया तो उनका मान रखा।
  • लेकिन बुआ…बबुआ पार्टी वाले लोगों से उनका रिश्ता कैसे रहेगा ये वो जाने।
  • जो अपने पिता और चाचा से रिश्तों को भुला चुके हैं।
  • वो दूसरों के साथ क्या रिश्ता निभाएगा 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें