प्र०वि० मियांपुर को मिला स्वच्छ सुंदर विद्यालय पुरुस्कार, क्षेत्र के लिए बना गौरवशाली

लखीमपुर खीरी। यूं तो इससे पूर्व भी मियांपुर रविन्द्रनगर क्षेत्र, मोहम्मदी तहसील, जनपद खीरी व प्रदेश की शान बढ़ा चुका है। पर इस बार मियांपुर रविन्द्रनगर के प्राथमिक विद्यालय की सुंदरता व अनुशासन ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया। इस बार मियांपुर रविन्द्रनगर के प्राथमिक विद्यालय मियांपुर को जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह द्वारा विद्यालय का पुरस्कार देकर नवाजा। जो गांव मियांपुर ही नही अपितु पूरे क्षेत्र के लिए गौरवशाली क्षण है।

पूरे वर्ष भर बच्चो को स्वच्छता के प्रति किया जाता है जागरूक

जीहाँ हम बात कर रहे है। लखीमपुर खीरी के तहसील मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के ग्राम मियांपुर रविन्द्रनगर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय की। अब अगर गौर फ़रमाई जाए विद्यालय की सुंदरता व स्वच्छता की तो यहाँ कोई एक आध दिन या कुछ त्यौहार पर ही नही अपितु पूरे वर्ष भर बच्चो को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उन्हें देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है। जिसका सारा श्रय सर्वप्रथम तो विद्यालय के समस्त स्टाफ व उसके बाद समस्त ग्रामवासी, सक्रिय खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदी के भी काफी योगदान रहता है।

प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय मियांपुर रविन्द्र नगर ने स्वछता व सुंदरता में प्राप्त किया पहला स्थान

विधिवत मिली जानकारी के अनुसार मिशन कायाकल्प योजना के तहत जनपद लखीमपुर खीरी प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय मियांपुर रविन्द्र नगर ने स्वछता व सुंदरता में पहला स्थान ग्रहण कर क्षेत्र व तहसील के नाम रोशन किया है। विद्यालय का स्टाफ वेहद जुझारू एवं कर्तव्यनिष्ठता के साथ साथ काफी सक्रिय है। जिसके परिणाम स्वरूप आज उनके विद्यालय को स्वच्छ व सुंदरता में जनपद में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इस पुरस्कार को जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी शैलेन्द्र सिंह ने अपने हाथों से विद्यालय स्टाफ को देकर किया सम्मानित।

स्टाफ के साथ साथ ग्राम प्रधान, ग्राम वासी व् अधिकारीयों का रहता है सहयोग

स्टाफ में प्रधानाचार्य तपन विस्वास, प्रधानचार्य सुरंजन मंडल, अध्यापक शिल्पी साहनी, लवनिश अग्रवाल, शकील अहमद, साहबलाल, दिनेश, विजय प्रताप, नीरज आदि सम्मलित रहते है। वही विद्यालय स्टाफ का कहना है कि उन्हें सहयोग में ग्राम प्रधान सुषमा देवी, प्रधान पति प्रशांत ढाली, खण्ड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव, ठोस कदम न्यूज़ के प्रधान संपादक व सीईओ संजीत सिंह सनी व समस्त ग्रामीणों का वेहद सहयोग रहता है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें