Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मास्टर जी कर रहे हैं मतदाता पुनर्रीक्षण, स्कूल चल रहे हैं भगवान भरोसे

primery schools in up

यूंं तो भारत में बच्‍चों को पढ़ाने और उन्‍हे आगे बढ़ाने की बाते सभी सरकारे अपने विज्ञापनों में करती हुई दिखाई देती है लेकिन क्‍या सच में सरकारी स्‍कूलों में पढ़ने वाले बच्‍चों को ऐसी शिक्षा मिल पाती है जिसकी बदौलत वो अपने सपनों का सच बनाने के काबिल बन सकते है।

अगर उत्‍तर प्रदेश के परिषदीय यानी सरकारी प्राइमरी स्‍कूलों की बात करे तो यहां कई स्‍कूलों की पढ़ाई भगवान भरोसे है। इन स्‍कूलों में जिन अध्‍याप‍कों को ऊपर बच्‍चों को पढ़ाने की जिम्‍मदारी है उनके ऊपर इतने सरकारी काम थोप दिये जाते है जिसकी वजह से इन अध्‍यापको का अधिकतर समय इन्‍ही कामों को पूरा करने में निकल जाता है। प्राइमरी स्‍कूलों के इन अध्‍यापको से आजकल मतदाता सूची के पुनर्रीक्षण करने का काम लिया जा रहा है। इसके अलावा इन शिक्षको को आजकल मतगणना, बाल गणना से लेकर समाजवादी पेंशन की फंडिग के साथ पोषण मिशन तक के काम में लगा दिया गया है।

असल में बात ये है कि यूपी में विधान सभा और नगर निकाय चुनाव होने हैं और ऐसे में सरकार के सामने मतदाता सूची की जांच करने और ठीक कर लेने की चुनौती है। इसको लेकर वर्तमान समय में पूरे उत्तर प्रदेश में जोर-शोर से मतदाता पुनर्रीक्षण का काम चल रहा है और इस काम में सभी जिलों में अध्यापकों को भी लगा दिया गया है। ऐसी हालत में अध्यापकों का एक बड़ा हिस्सा वोटर लिस्ट के पुनर्रीक्षण के काम में लग गया है। जाहिर सी बात है की इसके चलते बच्चो की पढ़ाई बाधित होगी। हरेक स्कूल का आलम है कि‍ वहां पर नाम मात्र के अध्यापक बचे हैं जो बच्चों को किसी तरह से पढ़ाने का कोरम पूरा कर रहे हैं।

Related posts

24 घंटे के भीतर अब मलिहाबाद में युवक की हत्या

Sudhir Kumar
8 years ago

आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाले गिरफ्तार, यूपी एटीएस ने बिहार के तस्करों को किया अरेस्ट, बिहार के गया निवासी 2 युवकों को किया गिरफ्तार, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद शमी को किया गिरफ्तार, 5 जनवरी को शेख अली अकबर हुआ था अरेस्ट, शेख कश्मीरी घाटियों में सप्लाई करता था असलहा, शेख को रिमांड पर लेने के बाद मिली सफलता।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

Exclusive: ये 4 ‘दबंग’ IPS देंगे यूपी पुलिस को मजबूती!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version