उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उन शिकायतों को लेकर गंभीर हो गयी है, जिसके तहत यूपी के प्राइमरी शिक्षक(primary schools) अपनी जगह किसी और को स्कूल में पढ़ाने के लिए भेज देते हैं। ऐसे शिक्षकों से निपटने के लिए योगी सरकार ने अपनी तैयारी कर ली है।
नए सेशन में दीवार में चिपकाई जाएगी शिक्षकों की तस्वीर(primary schools):
- योगी सरकार उन शिकायतों पर काफी गंभीर हो गयी है, जिनमें प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा अपनी जगह किसी और को भेज दिया जाता है।
- इन शिकायतों से निपटने के लिए योगी सरकार ने एक योजना बनायीं है।
- जिसके तहत अब से प्राइमरी स्कूलों की दीवारों पर शिक्षकों की तस्वीरें चिपकाई जाएँगी।
- तस्वीरों के नीचे शिक्षक का नाम और मोबाइल नंबर भी लिखा जायेगा।
- चूँकि गर्मियों की छुट्टियों के चलते स्कूल बंद हैं इसलिए यह योजना नए सेशन से लागू की जाएगी।
- प्राइमरी स्कूलों का नया सेशन 1 जुलाई से शुरू होगा।
असल टीचर घंटों स्कूल से बाहर रहते हैं(primary schools):
- यूपी के एक अफसर ने बताया कि, हम ऐसा करने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि कुछ शिक्षकों के बारे में ऐसी शिकायतें मिली हैं।
- शिकायत यह है कि, शिक्षक अपनी जगह किसी और को स्कूल में पढ़ाने के लिए भेज रहे हैं।
- इस दौरान असली शिक्षक घंटों स्कूल से गायब रहते हैं।
ये भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड चेयरमैन की बर्खास्तगी के लिए योगी के मंत्री ने लिखा पत्र!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#in new session every primary teacher's photo will go on the wall
#new session every primary teacher's photo
#primary schools teacher photo
#primary schools teacher photo on wall of school in new session
#primary teacher's photo will go on the wall
#उत्तर प्रदेश
#नए सेशन
#प्राइमरी स्कूलों
#यूपी के प्राइमरी शिक्षक
#योगी सरकार
#शिक्षक की तस्वीर
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार