सूबे में जानलेवा रोगों से लड़ने के लिए प्रयास तेज किये जा रहे हैं. स्वाइन फ्लू को लेकर सरकार गंभीर है. हालाँकि वास्तविक आंकड़ों और सरकार के आंकड़ों में अंतर दिखाई दिया है. स्वास्थ्य मंत्री (sidharth nath singh) का कहना है कि अबतक केवल 13 मौतें ही स्वाइन फ्लू के कारण हुई हैं. वहीँ अन्य रोगों से लड़ने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है.

धानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना:

  • आज स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जन औषधि स्टोर खोले जाने को लेकर एक कार्यक्रम में भाग लिया.
  • इस दौरान एम.ओ.यू एक्सचेंज किया गया.
  • प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना लागू किये जाने हेतु एम.ओ.यू एक्सचेंज किया गया
  • प्रदेश की आम जनता को सस्ती दरों पर उच्च गुणवत्ता की दवाएं उपलब्ध हो सके.
  • इस दिशा में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जेनरिक दवाओं को बढ़ावा देने की प्रयास तेज किया जायेगा.
  • प्रथम चरण में सूबे के 1000 सरकारी अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन औषधि स्टोर खोले जाने की योजना है.
  • जिनमे 400 से ज़्यादा स्टोर का आवंटन हो चुका है.
  • इस दौरान सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कार्यक्रम के दौरान जानकारी भी दी.
  • उन्होंने कैंसर को लेकर चिंता जाहिर की.
  • उन्होंने कहा कि तम्बाकू पर प्रतिबन्ध लगना चाहिए.
  • इसके लिए हमें मिलकर प्रयास करना चाहिए.
  • उन्होंने बताया कि कैंसर की दवाओं की कीमत अधिक होती है.
  • लेकिन पीएम मोदी की पहल के बाद अब कैंसर के इंजेक्शन कम दाम में उपलब्ध होंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें