प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी लखनऊ आने वाले हैं. लेकिन उनके आने से पहले ही शहरवासियों ने सड़कों पर पीएम मोदी को देख लिया. जी हाँ आज लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर पीएम मोदी को देखा गया लेकिन ये खुद पीएम मोदी नहीं बल्कि उनके जैसे दिखने वाले अभिनंदन पाठक थे. जो पीएम मोदी के आने से पहले उनके प्रचार-प्रसार में जुट गये और लोगों को उस मौके पर चाय पिलाई.

पीएम मोदी के जैसे दिखते हैं अभिनंदन: 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कितने हमशक्ल हैं, यह तो शायद खुद पीएम मोदी भी नहीं जानते, पर जैसे जैसे जिसको मोदी के हमशक्लों की जरुरत पड़ती है, लोग उनको ढूढ़ निकालते हैं.

इसी कड़ी में आज लखनऊ के हजरतगंज में गांधी प्रतिमा पर पीएम मोदी के हमशक्ल को देखा गया. जो वहाँ मौजूद लोगों को चाय पिला रहे है.

भारतीय नमो सेवा दल के अध्यक्ष अभिनंदन पाठक ने पीएम मोदी के लखनऊ आने के उपलक्ष्य में लोगों में चाय बांटी. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2019 के चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए दो और उनका दल प्रचार प्रसार करेगा.

और भी हैं पीएम मोदी के हमशक्ल:

अभिनंदन पाठक के अलावा भी पीएम मोदी के कई हमशक्ल हैं. इनमें जगदीश राय भाटिया, मनीष कुमार और एमपी रामचंद्रन का नाम भी शामिल है.

आज लखनऊ आएंगे पीएम मोदी:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आ रहे हैं. पीएम मोदी का ये दौरा बेहद ख़ास है, क्योंकि पीएम इस दौरे के दौरान न केवल कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे बल्कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ का भी हिस्सा बनेंगे.

योगी सरकार की ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में PM सहित अंबानी-अडानी होंगे शामिल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें