प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 और 29 जुलाई को लखनऊ आ रहे हैं। पीएम के आगमन को लेकर शहर को सजाया जाने लगा है। जिन रास्ते से पीएम मोदी का काफिला गुजरेगा उधर वॉल पेंटिंग भी कराई जा रही है। पीएम मोदी शहर में अमृत योजना, स्मार्ट सिटी योजना की 26 और प्रधानमंत्री आवास योजना की 11 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे। 5 जिलों के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। पीएम के ताबड़तोड़ दौरों से विपक्ष में खलबली मची हुई है।

28 जुलाई के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री की वापसी हो जाएगी। अगले दिन 29 जुलाई को पीएम फिर लखनऊ आकर लगभग 60,000 करोड़ रुपए के निवेश संबंधी अलग-अलग प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। एक तरफ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के संगठनात्कमक ढांचे को चुस्त-दुरुस्त कर मिशन 2019 की बाजी मारने के लिए तैयारी में जुटे हैं तो दूसरी तरफ पीएम मोदी विकास के एजेंडे के साथ अभी से ही खुद कमान संभाल ली है। पीएम के दौरों से गठबंधन में खलबली मची हुई है। क्योंकि प्रधानमंत्री पिछले एक महीने में आधा दर्जन से अधिक रैलियां करके करोड़ों रूपये की प्रदेशवासियों को सौगात दे चुके हैं।

यूपी में ताबड़तोड़ हो रहे पीएम मोदी के दौरे

28 जून 2018 को संतकबीर नगर के मगहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद सक्रियता काफी बढ़ गयी है। पीएम मोदी खुद ही जनता को सौगात देने सामने आ रहे हैं।
9 जुलाई 2018 को नोएडा में सैमसंग इंडिया के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने शिरकत की थी।
14 जुलाई 2018 को आजमगढ़ और वाराणसी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और विकास की अलग-अलग परियोजनाओं का शुभारंभ किया था।
15 जुलाई 2018 को मिर्जापुर में बाणसागर परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया।
21 जुलाई 2018 पीएम मोदी शाहजहांपुर में किसानों से रूबरू हुए थे।
28 और 29 जुलाई 2018 को पीएम मोदी लखनऊ में कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

एसएसपी ने बॉर्डर चेकिंग के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ आगमन को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पीएम की सुरक्षा को लेकर राजधानी से सटे बॉर्डरों पर सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने इटौंजा, बंथरा, चिनहट, गुडंबा, निगोहा, गोसाईगंज, मलिहाबाद, काकोरी, इंदिरानगर सहित अन्य थानों को लखनऊ के बॉर्डर पर चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एसएसपी ने शहर के थानेदारों को दस साल में आपराधिक गतिविधियो में लिप्त शातिर अपराधियों के सत्यापन का भी आदेश दिया है। एसएसपी ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए लखनऊ पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पीएम की सुरक्षा को लेकर लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

कुशीनगर में ट्रिपल मर्डर: पति ने दो बच्चों और पत्नी की हत्या करके खुद की आत्महत्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट, केस दर्ज

महीने भर से बीमार महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती करने से मना किया

फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ जाम के झाम में फंसे, ट्विटर पर शेयर की वीडियो

SIPS के डॉक्टरों ने जिंदा युवक को मृत घोषित किया, चल रही थीं सांसे

सुल्तानपुर: शौच के लिए गए युवक का दीवार के नीचे दबा मिला शव

पीएम मोदी का लखनऊ दौरा: एसएसपी ने बॉर्डर चेकिंग के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूपी में ताबड़तोड़ रैलियों से गठबंधन में मची खलबली

डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के साथ फौजी ढाबा पर खाया खाना, सुनी समस्याएं

सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत मथुरा सैन्य स्टेशन में वन कोर का दौरा किया

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें