प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार आधी रात अपने प्रोटोकॉल को तोड़कर अचानक सड़क पर उतर आये। उन्होंने अपने क्षेत्र का दौरा कर जमीनी हकीकत जानी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ओर केंद्र तथा प्रदेश के बड़े अधिकारी इस जमीनी दौरे के वक्‍त प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे। काशी की सड़कों पर प्रधानमंत्री का लोगों ने हर हर महादेव और हर हर मोदी के घोष से अभिवादन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने यूनिवर्सिटी परिसर में विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वांचल दौरे का आज दूसरा दिन है।

बता दें कि पीएम मोदी डीएलडब्‍लू स्‍थित रेस्‍ट हाउस से अचानक रात होते अपने लाव लश्‍कर के साथ शहर के जमीनी दौरे पर निकल पड़े। प्रधानमंत्री का काफिला ककरमत्‍ता गेट, भिखारीपुर तिराहा, नेवादा, सुंदरपुर होते हुए बीएचयू स्‍थित विश्वनाथ मंदिर पहुंचा। प्रधानमंत्री ने यहां उतरकर भगवान शिव का दर्शन-पूजन किया। पीएम के साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री रविवार को मिर्जापुर जाएंगे, जहां वह मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। वह बाणसागर परियोजना का शुभारंभ भी करेंगे। इस परियोजना से इलाके में सिंचाई को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और इलाहाबाद के किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी मिर्जापुर में दूसरी बार आ रहे हैं।

गौरतलब है कि दौरे के पहले दिन शनिवार को पीएम मोदी ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह के गढ़ आजमगढ़ में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था। 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बनने के बाद इसका सीधा फायदा राजधानी लखनऊ सहित बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को होगा। माना जा रहा है कि इस योजना के जरिए बीजेपी 2019 की सियासी बिसात पूर्वांचल में बिछाएगी।

ये भी पढ़ें-

बेड पर संदिग्ध हालात में मृत पड़े मिले नव दंपत्ति के शव

लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रॉक्टर से भिड़ा छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ: हज यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना, मोहसिन रजा ने दिखाई हरी झंडी

महिला पॉलीटेक्निक के 60 कमरों में चोरी, सुरक्षा के दावे की निकली हवा

मेट्रो कार्य में लगी मशीनों से डीजल चोरी, 50 लीटर तेल के साथ एक गिरफ्तार

डालीगंज डाकघर में फर्जी पासबुक से 23 लाख रुपये का घोटाला

यूपी में फर्जी सरकारी नौकरी निकाल सैकड़ों बेरोजगारों को ठग रहे जालसाज

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: सुनील राठी के साथ तीन अन्य शूटरों ने भी मारी थी गोली

मुजफ्फरनगर: युवक ने की अपनी पत्नी के प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें