अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) रमाबाई अंबेडकर मैदान में कड़े पहरे में योग करेंगे। कार्यक्रम से एक दिन पहले ही उनके लखनऊ आने के संकेत मिले हैं। आतंकी खतरे के खुफिया इनपुट के मद्देनजर उनकी सुरक्षा को लेकर बेहद बरती जा रही है। खुद डीजीपी सुलखान सिंह मोदी की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे।

ये भी पढ़ें- अपराध नियंत्रण में लखनऊ पुलिस फेल!

अभिसूचना तंत्र (इंटेलीजेंस) की सभी शाखाएं अलर्ट

  • प्रधानमंत्री (narendra modi) की सुरक्षा को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है।
  • योग दिवस पर प्रदेश के सभी जिला और तहसील मुख्यालयों पर भी योग का आयोजन होना है, इसलिए प्रदेश स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है।
  • अराजकतत्व और देशद्रोही ताकतें इस मौके पर कोई हरकत न कर सकें, इसके लिए अभिसूचना तंत्र (इंटेलीजेंस) की सभी शाखाएं अलर्ट हो गई हैं।
  • आइबी, एटीएस और एसटीएफ की टीमें भी निगहबानी में जुटी हैं।
  • मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पहले ही सभी अफसरों को जवाबदेह बना दिया है।

ये भी पढ़ें- फिर राजकीय संप्रेक्षण गृह से भाग गए 8 बच्चे, दस दिन में 10 बच्चे भागे!

  • प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार और डीजीपी सुलखान सिंह ने भी सभी डीएम-एसपी से इस सिलसिले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया।
  • लखनऊ में मोदी के योग कार्यक्रम में 55 से 60 हजार लोगों के जुटने का लक्ष्य रखा गया है। योग में शामिल होने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड तैयार हो रहा है।
  • आधार कार्ड या मान्य पहचान पत्र के आधार पर ही प्रवेश पत्र बनना है।
  • डीजीपी ने अंबेडकर मैदान से लेकर राजधानी में तैनात होने वाली फोर्स के आकलन के लिए एडीजी जोन को निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें- वीडियो: प्रेमिका के सामने प्रेमी की सड़क पर पिटाई!

  • चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात होंगे।
  • योग स्थल पर बनाए गए हर जोन की जिम्मेदारी आइपीएस स्तर के अफसर को सौंपी जाएगी।
  • सुरक्षा महकमा इसकी रूपरेखा तैयार कर रहा है।
  • संभव है कि एक-दो दिन में एसपीजी की टीम आकर अपने मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करे।
  • सुलखान सिंह का कहना है कि (narendra modi) सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और यातायात का बेहतर प्रबंध होगा।

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री गायत्री सहित कई प्रमुख लोगों के तोड़े जाएंगे निर्माण!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें