कारागार मंत्री ने कैदियों को वितरित किए कम्बल,ठंड के प्रकोप से मानवता की रक्षा सबसे बड़ा धर्म -धर्मवीर प्रजापति

prison-minister-distributed-blankets-to-the-prisoners
prison-minister-distributed-blankets-to-the-prisoners

उन्नाव: कारागार एवं होमगार्ड विभाग, उ0प्र0 धर्मवीर प्रजापति द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान जिला कारागार उन्नाव में 500 जेल बन्दियों को गर्म कम्बल एवं ऊनी कैप वितरित किये गये।

prison-minister-distributed-blankets-to-the-prisoners
prison-minister-distributed-blankets-to-the-prisoners

कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि ठण्ड के प्रकोप से मानवता की रक्षा करना, यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इस हेतु प्रदेश के समस्त जेल अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि जेलों में निरूद्ध कैदियों की बढ़ती ठण्ड तथा कोरोना से रक्षा की जाए। उन्होने जेल अधीक्षक जिला कारागार उन्नाव आर0एस0 यादव को निर्देश दिये हंै कि जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियांे का खयाल रखा जाए, तथा कैदियों को कोरोना, ठण्ड आदि से बचाने के लिए पुख्ता इन्तज़ाम किये जाएं।

prison-minister-distributed-blankets-to-the-prisoners
prison-minister-distributed-blankets-to-the-prisoners

इस दौरान राज्यमंत्री ने कैदियों से मिलने के लिए आये उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि कैदियों के परिजनों की समस्याओं को देखते हुए आवश्यक निर्धारित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें