कैदियों की बुद्धि शुद्धि करने को लेकर मथुरा जिला कारागार में चल रहे रामायण पाठ में पहुंचे कारागार मंत्री

मथुरा- जिला कारागार में रामायण पाठ का भव्य आयोजन कारगार मंत्री की मौजूदगी में कराया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य जेल में बंद कैदियों की बुद्धि शुद्धि करने को लेकर था जिससे कारागार मे निरुद्ध कैदी अपराध को छोड़कर अपने परिवार और समाज के लिए काम कर सके. इस आयोजन में जिला कारागार के सभी कैदियों को एक साथ प्रांगण में बैठा कर रामायण पाठ सुनवाया गया और पाठ के समय पूरा जिला कारागार भगवान राम के भजनों से गूंज उठा और सभी कैदी और जेल प्रशासन भगवान के भजनों में सरोबार होकर नाचने लगे इस आयोजन की छटा देखते ही बन रही थी.
इस आयोजन में यूपी कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ,डीआईजी जेल राम कृष्ण ,कारागार के सुप्रीडेंट बर्जेश कुमार समेत सभी जेल के अधिकारी मौजूद थे.

कारागार मंत्री ने इस आयोजन को लेकर बताया कि ऐसे आयोजन से जेल में बंद कैदियों के अंदर भगवान के प्रति आस्था का विस्तार होता है और हमारी प्रदेश सरकार चाहती है कि कोई भी कैदी यहां से दुर्भावना लेकर न जाए और समाज में रहकर छोटे छोटे विवादों को आपस में सुलझा लें. जिससे जेल आने के बाद परिवार को किसी तरह के संकट का सामना न करना पड़े क्योंकि छोटी बातों से परिवार में आर्थिक परेशानी समेत बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान न पड़े.

बाइट,कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें