राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में स्थित जिला कारागार में चोरी के केस में सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कैदी कई महीनों से बीमार था और इलाज के आभाव में तड़प रहा था। जब वह मरणासन्न हो गया तो जेल प्रशासन ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

  • सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि कैदी टीबी बीमारी से ग्रसित था।
  • जानकारी के मुताबिक, बाबू लाल (55) पुत्र स्व. रामचन्द्र निवासी उतरौला पहाड़पुर बीकेटी 18 नवम्बर 2016 को मड़ियांव थाने से चोरी के जुर्म में जेल गया था।
  • जहां अधिक बीमार होने के कारण 14 जनवरी को जेल कर्मचारियों ने इलाज के लिए केजीएससी में भर्ती कराया।
  • जांच दौरान पता चला कि वह टीबी की बीमारी से ग्रसित है। सोमवार के दिन इलाज के दौरान कैदी ने दमतोड़ दिया।
  • मेडिकल चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • पुलिस की माने तो उसके परिवार में पत्नी माया, बेटा दीपू, राहूल, बेटी आरती है।
  • परिजनों के अनुसार वह कई महीनों से बीमारी से तड़प रहा था लेकिन जेल प्रशासन ने उसका इलाज नहीं कराया।
  • घरवालों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें