Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

निजी अस्पताल ने मृत घोषित किया, केजीएमयू में जिंदा है मरीज

Private hospital declared dead but patients alive in KGMU

Private hospital declared dead but patients alive in KGMU

राजधानी के निजी अस्पताल पैसे के लिए जो ना कर दें वह कम है। कभी किसी मरीज को पैसे के लिए बंधक बनाना, कभी किसी मरीज को पैसे के लिए लूटना आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला हुआ डालीगंज में यहाँ के एक निजी अस्पताल में जिंदा मरीज को मृत बताकर वेंटीलेटर से हटा दिया गया। वहीं परिजन जब मरीज को शव वाहन पर रखने चले, तो उसमें हरकत महसूस हुई। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। इसके साथ ही एंबुलेंस बुलाकर महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

गणोशगंज निवासी केवला मोंगा (70) को सांस लेने में तकलीफ थी। परिजनों ने उन्हें पांच दिन पहले नाका स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों ने मरीज केवला को वेंटीलेटर की आवश्यकता बताकर डालीगंज स्थित जेनिथ हॉस्पिटल रेफर कर दिया। रविवार शाम साढ़े छह बजे केवला को पति चमनलाल मांगा व बेटी सोनिया ने जेनिथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मगर महिला की हालत में सुधार नहीं हुआ। आरोप है कि मंगलवार रात दो बजे ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने केवला को मृत बताकर वेंटीलेटर से हटा दिया। परिजनों का कहना है कि शव को वाहन में ले जाने के लिए जब उठाया तो शरीर में हरकत महसूस हुई। ऐसे में जब ध्यान से देखा तो धड़कन भी चल रही थी। परिजनों ने जानकारी दी तो डॉक्टर ने दोबारा चेक किया तो वह जिंदा निकली।

जेनिथ अस्पताल का डायरेक्टर बताने वाले डॉ. शरद ने कहा कि मरीज केवला के इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई। डॉक्टर ने मरीज का ब्रेन डेड बताया था, और उसे घर या अन्य जगह ले जाने को कहा। मगर तीमारदारों ने मरीज को ही मरा समझ लिया। वहीं पैसा न देना पड़े इसलिए हंगामा करने लगे। एंबुलेंस बुलाकर खुद का स्टाफ भेजकर मरीज को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया। अस्पताल का शेष बकाया न देना पड़े इसलिए परिजन गलत आरोप लगा रहे हैं।

मंगलवार रात दो बजे हुए बवाल के बाद एंबुलेंस बुलाकर केवला को ट्रामा सेंटर भेजा गया। सुबह तीन बजे महिला को ट्रामा सेंटर में एंबुबैंग सपोर्ट पर रखा गया। वहीं बुधवार दोपहर करीब दो बजे के करीब वेंटीलेटर खाली होने पर क्रिटिकल केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की हालत गंभीर है। ट्रामा सेंटर इंचार्ज डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि मरीज केवला का वेंटीलेटर पर इलाज चल रहा है। अभी ट्रामा सेंटर में मरीज को ब्रेन डेड घोषित नहीं किया गया। कारण, मरीज को ब्रेन डेड घोषित करने के लिए विशेष जांचें की जाती हैं जो कि अभी नहीं हुईं।

ये भी पढ़ें- इटावा में रोडवेज बस खाई में पलटी, दो की मौत करीब एक दर्जन यात्री घायल

ये भी पढ़ें- निजी अस्पताल ने मृत घोषित किया , केजीएमयू में जिंदा है मरीज

ये भी पढ़ें- उरई में भीषण सड़क हादसा, महिला सहित पांच की मौत

ये भी पढ़ें- मथुराः भाजपा के पूर्व सभासद रूप किशोर शर्मा की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2018: लखनऊ में निकाली गई जागरूकता रैली

ये भी पढ़ें- मथुरा: सीवर लाइन के टैंक में नगर निगम के 4 संविदा कर्मी गिरे, एक की मौत

ये भी पढ़ें- वाराणसी पुल हादसा: मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें- मथुरा जंक्शन पर फुट ओवर ब्रिज का गाडर गिरा

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास पर हाथरस की दो महिलाओं ने किया आत्मदाह का प्रयास

Related posts

गाजियाबाद- पूर्व चुनाव आयुक्त का वोटर लिस्ट से नाम गायब

kumar Rahul
7 years ago

सदियों से हो रही यूपी कॉलेज में धांधली, प्रशासन ने मूंद रखी आंखे

Shivani Awasthi
7 years ago

वाराणसी में बीजेपी की मृदुला जायसवाल जीती

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version