Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मोदी सरकार में निजी क्षेत्र की कंपनियां देश को लूटने में लगी: मायावती

Private sector companies bsp leader mayawati statement on up investor

bsp leader mayawati statement on up investor

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कोयला क्षेत्र का इस्तेमाल निजी करण करके प्राइवेट कंपनियों को कोयला खदानों में उत्पादन में इस्तेमाल की अनुमति देने के फैसले को धन्नासेठों का तुष्टिकरण करने की एक और नीति बताते हुए बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कुछ मुट्ठी भर बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों के हित में एक के बाद एक लगातार काम किए जा रहे हैं।

परंतु देश के सवा सौ करोड़ गरीब मजदूरों किसानों युवाओं बेरोजगारों व अन्य मेहनतकश लोगों से किए गए अच्छे दिन के वायदे आज क्यों नहीं पूरे किए जा रहे हैं, जबकि इन में ही देश का असली हित निहित है। ठीक ऐसे समय में जब कि बड़े-बड़े पूंजीपतियों धन्नासेठ अपने निजी स्वार्थ लाभ के लिए देश हित से घिनौना खिलवाड़ करते हुए सरकारी बैंकों का अरबों खरबों रुपए का गबन कर रहे हैं और सरकार की संलिप्तता के कारण विदेश से फरार होने में भी सफल हो रहे हैं। कोयला जैसी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्मानित संपत्ति का दोहन करके करने के लिए इसका निजीकरण करना एक बड़ी चिंता की बात है।

मायावती ने आज एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार हर बड़े महत्वपूर्ण क्षेत्र का निजीकरण करके ऐसे गुप्त एजेंडे पर काम कर रही है जिससे दलितों को पिछड़े वर्ग के लिए रोजगार में आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। इससे देश का भी अहित हो रहा है और इसका खामियाजा पूरे देश को काफी लंबे समय तक भुगतना पड़ेगा। क्योंकि पूरा देश खुली आंखों से देख रहा है कि निजी क्षेत्र की कंपनियां देश को लूटने में लगी हुई है। BJP सरकार अपना कान आंख सब कुछ बंद किए हुए है।

देश लुट रहा है और सेवादार व चौकीदार सत्ता के नशे में धुत नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर देश में कानून-व्यवस्था अपराध नियंत्रण की तरह आर्थिक जगत में भी पूरी तरह से अराजकता व जंगलराज लागू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी सरकार अपने आप को कानून का संविधान से ऊपर मानकर अनुचित व्यवहार कर रही है। उसे लगता है कि BJP की सरकार द्वारा किए जा रहे हर अनैतिक व अपराधिक प्रवत्ति वाले काम भी देशहित में ही हैं। मोदी सरकार के लगभग 4 वर्ष के कार्यकाल में देश की आम जनता ने महसूस कर लिया है कि देश की संपत्ति को लूटने लुटाने के मामले में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों की सरकार एक चोर चोर मौसेरे भाई ही लगते हैं, जो कि देश हित में अत्यंत घातक प्रवृत्ति है।

……………………………………………………………………………….
Web Title : Private sector companies engaged in looting country in Modi govt: Mayawati
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
………………………………………………………………………………..

Related posts

लखनऊ : प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago

मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे -देखें वीडियो।

Desk
2 years ago

बाबरी विध्वंस मामला: SC ने CBI जज की याचिका पर सरकार को भेजा नोटिस

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version