Priyanka Gandhi Blames Agra Police and UP Govt For Arun Valmiki Death

आगरा | प्रियंका गांधी ने पुलिस हिरासत में मारे गए अरुण वाल्मीकि की पत्नी और माँ से मिलकर उनको संतावना दीं और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाकर परिवार को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया.

प्रियंका गांधी पुलिस हिरासत में मारे गए सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि की पत्नी और माँ से मिलीं।

परिजनों ने बताया कि कैसे घर में घुसकर बर्बर तरीके से पुलिस ने सबको पीटा। घर के समान तोड़े।

आगरा में मृत सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि के परिवार ने प्रियंका गांधी को बताया कि उनके पूरे परिवार पर बर्बर टार्चर किया गया है। उनकी पत्नी ने यहाँ तक बताया कि अरुण को बिजली का करंट लगाया गया था ।

प्रियंका मृत सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि की पत्नी और परिवार के लिए 30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं केस लड़ने के लिए पूरी कानूनी मदद करेंगी।

प्रियंका गांधी ने कहा :

  • महिलाओं पर अत्याचार कर रही योगी और मोदी सरकार
  • घर से परिवार के लोगों को और महिलाओं को खींच खींच कर पीटा गया
  • इंसानियत और मानवता भी पुलिस ने की शर्मसार
  • लखीमपुर खीरी की तर्ज पर मृतकों को मुआवजा दिलाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करेंगे बात
  • पीड़ित परिवार का एक भाई राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला
  • भरतपुर से खींचकर आगरा लेकर आई थी आगरा पुलिस,
  • तलाशी के नाम पूरे घर को तोड़े
  • अलमारी और लॉक तोड़े पुलिस की बर्बरता के लिए नहीं है मेरे पास शब्द

प्रियंका गाँधी ने आगरा पुलिस और UP सरकार पर गंभीर इल्जाम लगाया

प्रियंका गांधी आगरा पहुँची अरुण वाल्मीकि ( Arun Valmiki ) के परिवार से मिलने

अरुण वाल्मीकि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक

Priyanka Gandhi Blames Agra Police and UP Govt For Arun Valmiki Death

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें