पूर्व मंत्री ने पेश की दावेदारी :

समाजवादी पार्टी में लोकसभा टिकट के लिए दावेदारी पेश करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से 3 बड़े नेताओं ने लोकसभा चुनाव का आवेदन पत्र लिया है जिसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीना गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य प्रियंकासेन व हिमांशु सिंह शामिल हैं। प्रियंकासेन पूर्व सांसद मित्रसेन यादव की बहू हैं और उनके पति अरविंदसेन आईपीएस अधिकारी हैं। आवेदन पत्र लेने वाले सपा नेताओं के अलावा राष्ट्रीय महासचिव अवधेशप्रसाद, पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पांडेय व पूर्व राज्यमंत्री आनंदसेन भी लोकसभा टिकट के दावेदार हैं। इनमें से आनंदसेन ने तो बिना टिकट मिले ही चुनाव की तैयारी शुरू भी कर दी है। उनकी अपने समर्थकों के साथ बैठकें पिछले कई महीने से जारी हैं।

सेन परिवार है प्रबल दावेदार :

पूर्व सपा विधायक मित्रसेन यादव के निधन के बाद रिक्त हुई बीकापुर विधानसभा सीट पर सपा ने उपचुनाव में उनके बेटे आनंदसेन को उम्मीदवार बनाया था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। 1 वर्ष बाद हुए विधानसभा चुनाव में वे फिर से उम्मीदवार बनाये गये मगर भाजपा की सुनामी में वे अपनी सीट नहीं बचा सके। लोकसभा चुनाव की बातें शुरू होते ही उन्हें अपने पिता की राजनैतिक विरासत स्वाभाविक दावेदार माना जाने लगा है। इसके अलावा सेन परिवार की दोनों बहुएं वर्तमान समय में जिला पंचायत सदस्य हैं। सपा सूत्रों के अनुसार, इनमें से इंदुसेन ने पार्टी प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव से दिल्ली में मिल चुकी हैं।

 

ये भी पढ़ें : सपा छोड़ भाजपा में गये नेता ने शुरू किया अवैध निर्माण

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें