उत्तर प्रदेश के अलीगढ स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ‘एएमयू’ में कुलपति ज़मीर उद्दीन शाह का कार्यकाल मंगलवार 16 मई को समाप्त हो गया. जिसके बाद उनके स्थान पर प्रोफ़ेसर तारिक मंसूर ने आज कुलपति का पद ग्रहण किया है. बता दें की प्रोफ़ेसर तारिक मंसूर अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 41वें कुलपति बनाये गए हैं.
VC बनने के बाद प्रो तारिक मंसूर के सामने होंगी ये चुनौतियाँ-
- प्रो. तारिक मंसूर आज अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति बनाये गए.
- बता दें की इससे पहले प्रो. तारिक मंसूर जवाहर लाल नेहरु कॉलेज ‘JNMC’ के सर्जरी विभाग में प्रिंसिपल व् चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत थे.
- प्रो. तारिक मंसूर का कहना है की उनका मकसद विश्वविद्यालय के लिए काम करना है.
- बता दें की इस बीच यूनिवर्सिटी सर्किल स्थित बाब-ए-सैयद पर छात्र धरने पर बैठे हैं.
- इन छात्रों की मांगों को ले कर फैसला करना तारिक मंसूर के लिए बेहद चुनौती साबित होगा.
- इस दौरान प्रबंधन संकाय में चल रहे हंगामे को भी उन्हें संभालना होगा.
- बहरहाल प्रो. तारिक मंसूर का नजरिया साफ़ है की वो AMU एक्ट के तहत काम करेंगे.
ज़मीर उद्दीन शाह आज 5 बजे होंगे दिल्ली रवाना-
- कुलपति ज़मीर उद्दीन शाह का आज कार्यकल समाप्त हो गया है.
- ज़मीर उद्दीन शाह आज शाम 5 बजे अपने घर दिल्ली रवाना होंगे.
- गौरतलब हो की उपद्रव के बावजूद भी विश्वविद्यालय में कभी शिक्षण कार्य बंद नहीं हुआ है.
- ज़मीर उद्दीन शाह ने इसे अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है.
- हालांकि उन्होंने ये भी कहा की विश्वविद्यालय कैम्पस में मैं आपराधिक तत्वों को रोकने में कामयाब नही रहा.
- लेकिन उनकों ने इसका कारण छात्रों का सहयोग न मिलना बताया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#41st vice chancellor of aligarh muslim university
#Aligarh Muslim University
#aligarh muslim university new vc
#prof. tariq mansoor
#अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
#अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 41वें कुलपति
#अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
#एएमयू
#जवाहर लाल नेहरु कॉलेज
#पूर्व कुलपति ज़मीर उद्दीन शाह
#प्रो. तारिक मंसूर
#बाब-ए-सैयद
#यूनिवर्सिटी सर्किल
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....