26 जून को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधी दिवस(international anti narcotic day) के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार 22 जून में मद्यनिषेध विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में एक रैली का आयोजन किया गया.

छत्र छात्रों ने बढ़-चढ़ कर लिया रैली में हिस्सा-

international anti narcotic day

  • अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में आज मद्यनिषेध विभाग द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया.
  • ये रैली मद्यनिषेध विभाग कार्यालय से हजरतगंज जीपीओ स्थित गाँधी प्रतिमा तक निकाली गई.
  • राज्य मद्यनिषेध अधिकारी सरोज कुमारी ने हरी झंडी दिखा कर इस रैली को रवाना किया.
  • इस रैली में विभाग कर्मियों के साथ भारी संख्या ने छात्र-छात्राओं और नवयुवक-युवतियों ने भाग लिया.
  • रैली के दौरान पोस्टरों और बैनरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.
  • साथ ही नशे से होने वाले दुष्परिणामों के सम्बंधित नारे लगते हुए पर्चे भी बांटे गए.
  • इस दौरान रैली समापन स्थल पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई.
  • इसके साथ ही चल चित्र प्रदर्शन और जादू कार्यक्रम दिखा कर भी जनसमुदाय को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया.
  • कार्यक्रम के अंत में लोगों से शराब का सेवन न करने की भी अपील की गई.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें