प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मंगलवार को 7 मंत्रियों की बिजली सप्लाई बंद कर दी। लेसा ने सख्त कदम उठाते हुए 7 बड़े मंत्रियों समेत 34 माननीयों पर कारवाई करते बिजली काट दी। हालांकि बाद में प्रशासनिक दबाव के चलते बिजली विभाग को चार घण्टे की मशक्कत के बाद कनेक्शन दोबारा से जोड़ने पड़े।

गोमती नगर के अधिसाशी अभियंता सीपी यादव ने बताया कि गोमती नगर स्थित मंत्री आवास राज्य संपत्ति के आधीन आता है, जिस पर पांच लाख रूपये तक बिजली बिल का बकाया है। नोटिस भेजने के बाद भी विभाग के अधिकारी बिल नहीं जमा कर रहें हैं। जिसके बाद यह कार्यवाही की गई।

गोमती नगर स्थित मंत्री आवास पर एसडीओ दीपक मिश्र के नेतृत्व में  पहुंचे चेकिंग दस्ते की टीम ने सबसे पहले कृषि शिक्षा मंत्री की बत्ती गुल की, उसके बाद एक-एक करके 7 मंत्रियों  समेत 34 वीवीआई के बिजली कनेक्शन काट दिये गये।

एक के बाद एक मंत्री और विधायकों के बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों के पास शासन और प्रशासन के कई आला अधिकारियों के फोन घनघनाने लगें। और फिर भुगतान के आश्वासन के बाद दस्ते ने दोबारा सप्लाई चालू कर दी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें