Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोमती नगर मंत्री आवास पर 7 बड़े मंत्रियों समेत 34 माननीयों की बत्ती हुई गुल!

kesa

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मंगलवार को 7 मंत्रियों की बिजली सप्लाई बंद कर दी। लेसा ने सख्त कदम उठाते हुए 7 बड़े मंत्रियों समेत 34 माननीयों पर कारवाई करते बिजली काट दी। हालांकि बाद में प्रशासनिक दबाव के चलते बिजली विभाग को चार घण्टे की मशक्कत के बाद कनेक्शन दोबारा से जोड़ने पड़े।

गोमती नगर के अधिसाशी अभियंता सीपी यादव ने बताया कि गोमती नगर स्थित मंत्री आवास राज्य संपत्ति के आधीन आता है, जिस पर पांच लाख रूपये तक बिजली बिल का बकाया है। नोटिस भेजने के बाद भी विभाग के अधिकारी बिल नहीं जमा कर रहें हैं। जिसके बाद यह कार्यवाही की गई।

गोमती नगर स्थित मंत्री आवास पर एसडीओ दीपक मिश्र के नेतृत्व में  पहुंचे चेकिंग दस्ते की टीम ने सबसे पहले कृषि शिक्षा मंत्री की बत्ती गुल की, उसके बाद एक-एक करके 7 मंत्रियों  समेत 34 वीवीआई के बिजली कनेक्शन काट दिये गये।

एक के बाद एक मंत्री और विधायकों के बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों के पास शासन और प्रशासन के कई आला अधिकारियों के फोन घनघनाने लगें। और फिर भुगतान के आश्वासन के बाद दस्ते ने दोबारा सप्लाई चालू कर दी।

Related posts

कौशाम्बी – बिजली विभाग की लापरवाही से किशोर की दर्दनाक मौत

kumar Rahul
7 years ago

मेड इन इंडिया के बहाने बिचौलियों ने अर्थव्यवस्था पर कब्जा कर लिया है : अखिलेश यादव

UPORG Desk 4
6 years ago

30 मकान ढहाए गए, अवैध रूप से बसाया गया गाँव, सरकारी जमीन पर बनाये गए आवास, कई साल पहले राजस्व विभाग व भू माफियाओं ने खेला था खेल, सिक्कों की खनक के आगे तब धृतराष्ट्र बन गया था सरकारी महकमा, अवैध रूप से पशुचार की जमीन पर बनाये गए 30 मकान तोड़े गए, काफी लोगों को एक सप्ताह का समय देकर थमाया गया नोटिस, कासिमपुर इलाके के बेहन्दर में चला प्रशासन का महाबली, किस किस प्रधान ने बेंची जमीन, प्रशासन करायेगा जांच, दोषियों के विरुद्ध दर्ज की जाएगी एफआईआर, कार्यवाही से हड़कंप व गुस्सा।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version