उत्तर प्रदेश में बीत दिनों विधानसभा चुनाव में सूबे की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत दिया था, जिसके बाद जल्द ही विधानसभा सत्र की शुरुआत हो सकती है, जिसके लिए कार्यवाहक स्पीकर को सोमवार 27 मार्च को राजधानी स्थित राजभवन में शपथ दिलाई जायेगी।

3 बजे होगा शपथ समारोह:

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा के कार्यवाहक विधानसभा स्पीकर का सोमवार को 3 बजे शपथ समारोह होना है।
  • यह शपथ समारोह लखनऊ स्थित राजभवन में आयोजित किया गया है।
  • विधानसभा का कार्यवाहक स्पीकर फ़तेह बहादुर सिंह को बनाया गया है।
  • शपथ समारोह से पहले फ़तेह बहादुर सिंह अयोध्या पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी का आशीर्वाद लिया।
  • इसके बाद फ़तेह बहादुर सिंह शपथ से पहले नृत्यगोपाल दास से भी मुलाकात की।
  • जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
  • अपनी बातचीत में राम मंदिर, समाजवादी पार्टी समेत कई मुद्दों पर उन्होंने अपनी राय रखी।

राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ़ होगा:

  • अपनी बातचीत में फ़तेह बहादुर सिंह ने कहा कि, भाजपा सरकार में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ़ होगा।
  • अखिलेश यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि, 2022 में अखिलेश की सत्ता वापसी एक सपना है।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि, सपना देखने कोई नहीं रोक सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें