Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अयोध्या में आगामी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली फिल्मी कलाकारो की रामलीला का संतो महंतो द्वारा विरोध शुरू हो गया है।

अयोध्या में आगामी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली फिल्मी कलाकारो की रामलीला का संतो महंतो द्वारा विरोध शुरू हो गया है।

अयोध्या :

रामनगरी अयोध्या में आगामी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली फिल्मी कलाकारो की रामलीला का इस बार अयोध्या के संतो महंतो द्वारा विरोध शुरू हो गया है।वही भगवताचार्य स्मारक सदन मे संत महंतो ने बैठक कर विरोध जताया।इस बैठक में अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञान दास, दिगंबर अखाडा के मंहत सुरेश दास, रसिक पीठाधीश्वर जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत जन्मेजय शरण, महंत अवधेश दास, नागा राम लखन दास सहित बड़ी संख्यां मे सन्तो ने विरोध जताया है।संतो का कहना है कि बीते वर्ष की अयोध्या में वचुर्वल फिल्मी कलाकारों की रामलीला से देश मे गलत संदेश गया है। इसलिए इसबार ऐसी रामलीला का आयोजन नही होने दिया जायेगा। फिलहाल इस साल 6 अक्टूबर से 15 तक अयोध्या में रामलीला किये जाने की घोषणा की गयी है जिसका शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक प्रसारण किया जायेगा।

वही पूर्व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत ज्ञान दास ने कहा कि अमर्यादित रामलीला का आयोजन नहीं होने दिया जाएगा वहीं प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिस प्रकार से अयोध्या के वास्तविक स्वरूप को लेकर ध्यान दिया जा रहा है ऐसे में भगवान श्री राम की जीवन लीला को लेकर की जा रही रामलीला पर भी ध्यान दें अमर्यादित रामलीला का आयोजन अयोध्या में ना हो।दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास होने वाली रामलीला का विरोध करते हुए कहा कि अयोध्या में रामलीला का आयोजन मर्यादा के तहत को अमर्यादित रामलीला का आयोजन ना किया जाए और किसी भी प्रकार से भारत की संस्कृति को मिटाने की कोशिश ना किया जाए। महंत जनमेजय शरण दास ने कहा कि पिछले वर्ष जो शासन प्रशासन के संरक्षण में वर्चुवल रामलीला का आयोजन किया गया। उसी समय से संतो के मन में नाराजगी रही है। और भक्तों में यह संदेश गया है कि अमर्यादित भक्तों के द्वारा अमर्यादित शब्दों व पोषक पहन कर एक सिरिलय कि तरह किया गया जो कभी रामलीला का पात्र की भूमिका नही निभाया है। इसका संतों ने आज बैठक भरपूर्ण विरोध किया है। दरसअल इस सम्बन्ध में अयोध्या की रामलीला कमिटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) द्वारा बताया गया है कि पिछले साल की तरह इस बार भी रामलीला भव्य होगी और इस बार सीता की भूमिका में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री नजर आएंगी इसके अलावां अभिनेता शक्ति कपूर अहिरावण की भूमिका में नजर आएंगे। रजा मुराद कुंभकरण की भूमिका में होंगे तो वहीं बिंदु दारा सिंह हनुमान की भूमिका निभाएंगे।असरानी नारद मुनि और शाहबाज खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही अभिनेता राज माथुर भरत, अवतार गिल विभीषण, अमिता नांगिया कैकयी की भूमिका निभाएंगी। ऋतु शिवपुरी जिन्होंने गोविंदा के साथ सुपर-डुपर हिट फिल्में भी की हैं, वह राम की माता कौशल्या की भूमिका में नजर आएंगी।

Report -Vinod

Related posts

फ़िरोज़ाबाद में दबंगो की दबंगई देखी गई

kumar Rahul
7 years ago

प्रताड़ना से तंग प्रधानाचार्या ने सीएम को लिखा 3 पेज का लेटर

Sudhir Kumar
6 years ago

सीएम योगी ने GST बिल को लेकर विधायकों की पहली वर्कशॉप का किया शुभारम्भ!

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version