उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियों सेल के बाद भी छेड़खानी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही है. यही वजह है सरकार द्वारा तमाम नियम कानूनों को बनाने के बाद भी हमारे देश में युवतियां सुरक्षित नहीं हैं.ख़ास कर के छेड़छाड़ की ज्यादातर घटनाएं गाँव देहात इलाकों में हो रही है.ताज़ा मामला मोहन लाल गंज का है. जहाँ छेड़छाड़ का विरोध करने पर शोहदे ने छात्रा की ही पिटाई कर दी.

पिता ने दी तहरीर

  • मोहनलाल गंज कस्बे के एक इंटर कॉलेज की छात्रा स्कूल से घर वापस जा रही.
  • छात्रा के साथ रास्ते में शोहदे ने छेड़छाड़ कर दी.
  • छात्रा ने जब उसका विरोध किया तो युवक गुस्से में आ गया.
  • छात्रा का विरोध बढ़ता देख शोहदे ने छात्रा की ही पिटाई कर दी.
  • छात्रा इसके बाद अपने घर पहुची और अपने पिता को पूरी घटना बताई.
  • बेटी की पूरी बात सुन पिता सीधे पुलिस स्टेशन पंहुचा.
  • जहाँ पर उसने युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी.
  • पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें :अब ये खास तकनीक करेगी आतंकियों से रेल की सुरक्षा

  • पुलिस के मुताबिक मोहनलालगंज के एक गांव की रहने वाली छात्रा दसवीं में पढ़ती है.
  • शुक्रवार को छुट्टी के बाद घर जाने के लिए विक्रम टैक्सी पर बैठी थी.
  • तभी विक्रम में बैठे शोहदे ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी.
  • छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी.
  • मौके पर मौजूद लोगों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी शोहदा मौके से फरार हो गया.
  • पुलिस ने छेडछाड़ व मारपीट के  मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :चारा घोटाला : चारा घोटाले के तीन मामलों में पेश हुए लालू!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें