Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एक ‘सनकी’ प्रेमी ने की अपनी ही प्रेमिका की हत्‍या, पुुलिस ने किया गिरफ्तार

murder of girlfriend

मौहब्‍बत की यह दास्‍ता एक ऐसे लड़के की कहानी है जिसने नफरत की आग में सुलगकर अपनी ही प्रेमिका की हत्‍या कर दी। प्‍यार में पागल इस आशिक ने उस लड़की को बेरहमी से मार दिया जिसको कुछ दिनों पहले तक यह दीवाने की तरह प्‍यार करता था।

घटना यूपी के अलीगढ़ की है जहां हिना नाम की एक लड़की एक भजन गायिका को उसकी आवाज की वजह से उससे मिलने वाला हर इंसान बेहद पसन्‍द करता था। उसकी आवाज इतनी सुरीली थी कि जो भी सुनता, वह उसकी मीठी आवाज में कही खो जाता था। हिना अपनी निजि जिन्‍दगी के बारे में किसी से ज्‍यादा चर्चा नही करती थी इसलिए उसकी निजि जिन्‍दगी के बारे में कोई भी ज्‍यादा नही जानता था। यह बात कोई नही जानता था कि एक लड़का उससे दीवानो की तरह प्‍यार करता है।

किसी को यह आभास नही था कि कोई हिना को इस तरह बेरहमी से मार डालेगा लेकिन बेरहमी से बेहद क्रूरता के साथ उसके ही प्रेमी ने उसकी हत्‍या कर दी। इस मामले में पुलिस ने जब अपनी जांच शुरू की तो सबूतो के आधार पर जो पता चला वो बेहद चौकानें वाला था।

पुलिस के अनुसार हिना की हत्‍या उसके ही प्रेमी तरूण ने की है। आरोपी ने भी यह कबूल कर लिया है कि उसने ही हिना   हत्‍या की है। तरूण ने जो पुलिस को बताया उसके अनुसार हिना उससे शादी नही करना चाहती थी इस वजह से वो काफी परेशान हो गया था। उसे ऐसा लग लगा था कि हिना केवल उसके पैसों का इस्तेमाल कर रही है इसी वजह से उसने इस हत्‍या की वारदात को अजांम दिया।

हिना के कत्ल के इल्जाम में पुलिस ने तरुण को गिरफ्तार करने के साथ साथ उसके दोनो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में अन्य सबूत जुटाने में लगी हुई है।

 

Related posts

बारिश मध्य प्रदेश में, बाढ़ उत्तर प्रदेश में!

Divyang Dixit
9 years ago

कानपुुर मेंं एक नौटंंकी के दौरान हुई पुलिस और लोगो के बीच जबरदस्त झड़प

Ishaat zaidi
9 years ago

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पुलिस और भाजपा पार्षदों में झड़प

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version