15 जुलाई किसानों, शिक्षामित्रों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, व्यापारियों सहित सभी वर्गों को मोदी योगी सरकार ने धोखा दिया। किसानों की कर्ज माफी के नाम पर उनके साथ क्रूर मजाक किया शिक्षामित्र नौकरी जाने व गरीबी की वजह से आत्महत्या करने को मजबूर हैं। मोदी योगी सरकार इनकी समस्याओं का समाधान करने के बजाए जुमलेबाजी कर रही है। जनहित के मुद्दों पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता जन आंदोलन करेंगे।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद, प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने अवध प्रांत की राज्य कार्यकारिणी व जिला अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। कार्यकारिणी की बैठक हजरतगंज प्रिंस कांप्लेक्स में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अवध प्रांत की अध्यक्षा बृज कुमारी ने किया। सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी पर उत्तर प्रदेश सहित देश की जनता का भरोसा है, जनता की बुनियादी समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं को संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि योगी मोदी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी नफरत की राजनीति करके समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को अफवाह फैलाने जुमलेबाजी करने में महारत हासिल है।

राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर जनहित की मांगों को लेकर अंतिम चरण की विशाल जनअधिकार पदयात्रा अयोध्या से लखनऊ तक होगी, जो 20 नवंबर से 30 नवंबर तक अयोध्या से शुरु होकर बाराबंकी के देवा शरीफ होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या से यात्रा का नेतृत्व राज्यसभा सांसद संजय सिंह करेंगे। पदयात्रा शुरू होने से पूर्व अयोध्या में आम आदमी पार्टी एक विशाल रैली आयोजित करेगी। जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सहित कई विधायक एवं पार्टी के कई बड़े नेता संबोधित करेंगे।

प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने जिला अध्यक्षों को एक माह के अंदर जिला इकाई और प्रकोष्ठ विधिवत गठित करने का समय निर्धारित किया। उसके पश्चात प्रदेश प्रभारी सभी जिलों में संगठन की समीक्षा बैठक करने जाएंगे। बैठक में प्रमुख रुप से अवध प्रांत अध्यक्ष बृज कुमारी सचिव बृजेश तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता एवं लखनऊ जिलाध्यक्ष वैभव माहेश्वरी, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह, अनुज पाठक, राजेंद्र कुमार वर्मा, बंसराज दुबे, अरविंद कमल, अंकुर कटिहार, पंकज त्रिपाठी, रुचि यादव, संतोष कुमार रस्तोगी, महेंद्र सिंह, कविता रस्तोगी, मोहित श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार पटेल, गंगा बक्स सिंह, राजेंद्र राजश्री, बेटा लाल दिवाकर, प्रेम यादव, डॉ. एस पी सिंह, राजबहादुर सिंह, वेद प्रकाश, डॉक्टर अजय गुप्ता, सोमनाथ पाल, अरविंद कटियार, सहित कई प्रमुख लोग बैठक में मौजूद थे।

ये भी पढ़ें-

काशी की सड़कों पर निकलकर पीएम मोदी ने लिया बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद

यूपी में 50 माइक्रोन तक पतली पॉलीथिन प्रतिबंधित, जुर्माना और जेल का भी प्रावधान

यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का एप्प: RPF कंट्रोल रूम में लाइव दिखेगी घटना

स्मार्ट सिटी की कार्यशाला: तीन दिन तक होटलों में कमरा मिलना मुश्किल

सिल्वर लाइन अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिरकर BBD के मेडिकल छात्र की मौत

संभल: महिला से गैंगरेप के बाद मंदिर की यज्ञशाला में जिंदा जलाया

मथुरा: खड़े ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की मौत

पचासों लोगों की जान बचाने वाले रक्त दानवीर से भी खून के लिए पैसे मांगे

संभल: गैंगरेप के बाद महिला की हत्या, एसपी ने उजागर की पहचान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें