उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में डीएम और एसपी की मनमानी उजागर हुई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल श्रावस्ती के दौरे पर थे जिसके बाद आज श्रावस्ती विधायक ने ग्रामीणों के साथ मुख्मंत्री अखिलेश यादव से डीएम नितीश कुमार, और एसपी हेमंत कुठियाल की शिकायत की है। मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है, और देखना होगा कि चुनावी सरगर्मी के बीच सीएम इस पर क्या कारवाई करते हैं?

  • बता दें कि श्रावस्ती के डीएम-एसपी पर आरोप है कि वह जिले के जनप्रतिनिधियों की भी नहीं सुनते हैं और जनता इनसे परेशान है।
  • विधायक समेत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, और उनसे शिकायत करत हुए बताया कि डीएम नितिश कुमार और एसपी हेंमत कुठियाल सरकार की मंशा में पलीता लगा रहें हैं।
  • ग्रामीणों का आरोप है कि राज्य में चलाई जा रही सीएम अखिलेश यादव की विकास योजनाओं को लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है।
  • बताया जा रहा है डीएम ने पिछड़ा अनुदान निधि योजना की स्वीकृति नहीं दी, जबकि पंचायत अध्यक्ष पहले ही स्वीकृति दे चुके हैं।
  • पंचायत अध्यक्ष की स्वीकृति मिलने के बाद पिछड़ा अनुदान निधि योजना की फाइल डीएम की स्वीकृति के लिए डीएम कार्यालय आयी, लेकिन डीएम ने इस पर ध्यान नहीं दिया, और फाइल आगे नहीं बढ़ाई गयी।
  • वहीं, एसपी हेमंत कुठियाल पर आरोप है कि जिले में 5 बच्चों के लापता होने के मामले मे SP ने कोई कारवाई नही की।
  • कुछ समय पहले जिले से 5 बच्चे लापता हो गये थे, जिनमें से एक बच्चे का बाद में शव मिला था, लेकिन एसपी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात करना मुनासिब नहीं समझा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें