उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के पहले दिन से सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जन सुनवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत कई प्रशासनिक अधिकारियों को मामले में लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तलब भी किया था। इसी क्रम में मुख्यमंत्री कार्यालय में जन सुनवाई प्रणाली(public hearing center) का नया सेण्टर भी स्थापित किया गया है।
हुई अधिकारियों की तैनाती(public hearing center):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम लोगों की समस्याओं की सुनवाई के लिए काफी गंभीर है।
- जिसके तहत मामले में लापरवाही दिखाने वाले कई अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी तलब भी कर चुके हैं।
- इसी क्रम में मुख्यमंत्री कार्यालय में जन सुनवाई प्रणाली के नए सेण्टर को स्थापित किया गया है।
- साथ ही सेण्टर में अधिकारी को भी नियुक्त कर दिया गया है।
- जिसके तहत कार्यालय में पर्यवेक्षक आईएएस की नियुक्ति कर दी गयी है।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय में एक उपसचिव, दो अनुसचिव की तैनाती कर दी गयी है।
- ओमनारायण अहीरवार उप सचिव लघु से उप सचिव CM बनाये गए।
- अशोक श्रीवास्तव अनुसचिव सूचना विभाग से अनुसचिव CM बनाये गए।
- अजय ओझा अनुसचिव नगर विकास से अनुसचिव CM बनाये गए।
एक उप-सचिव, एक अनुसचिव और एक संयुक्त सचिव हटाये गए(public hearing center):
- राम विशाल गुप्ता उप सचिव CM से उप सचिव लघु सिंचाई बनाये गए।
- कल्याण बनर्जी अनुसचिव मुख्य सचिव से अनु सचिव सूचना विभाग बनाये गए।
- जवाहर लाल संयुक सचिव CM से संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग बनाये गए।
ये भी पढ़ें: सजा तय करने से पहले गोमती रिवर फ्रंट का आज निरीक्षण करेगी समिति!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath established public hearing center in CM office
#public hearing center established
#public hearing center established in chief minister office
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath established public hearing center in CM office
#जन सुनवाई का नया सेंटर
#जन सुनवाई प्रणाली
#नया सेण्टर भी स्थापित
#मुख्यमंत्री कार्यालय
#मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थापित
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार