बीजेपी के लिये प्रचार का ज्यादा महत्व है शिक्षा व जनहित का नहीं: मायावती

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्विट |
  • बीजेपी व पीएम मोदी अपनी सरकार की नाकामियों व घोर विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बांटने में लगे हैं |
  • गरीबी एवं बेरोजगारी आदि के जनहित के मुद्दे को असली चुनावी बहस बनने से रोकने के लिये हर प्रकार के गढ़े मुर्दे उखाड़ने की कोशिश कर रहे हैं |

  • जो अति निन्दनीय है, जिससे जनता को सावधान रहने की जरुरत है |
  • पीएम मोदी ज्यादातर शिलान्यास आदि में ही लगातार व्यस्त रहे |
  • उन्होंने प्रचार-प्रसार पर 3044 करोड़ खर्च कर दिया |
  • इस सरकारी धन से उत्तर प्रदेश जैसे पिछड़े राज्य के हर गांव में शिक्षा व अस्पताल की व्यवस्था हो सकती थी |
  • लेकिन बीजेपी के लिये प्रचार का ज्यादा महत्व है शिक्षा व जनहित का नहीं।

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें