• पुलवामा हमला: आजम खान के बिगड़े बोल, कहा-‘ये तो होना ही था’
  • पुलवामा आतंकी हमले में जहां लगभग 42 जवान शहीद हो गए वहीं देश के नेता इस दर्दनाक घटना पर भी अपनी रोटियां सेकने में लगे है.
  • समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने पुलवामा अटैक पर बोलते हुए कहा कि ये हमला तो होना ही था.
  • आजम खान ने कहा- विरोधियों की जांच में लगी खूफिया एजेंसियां, ये तो होना ही था
  • आजम खान ने पीएम मोदी पर बोला हमला
  • कहा- देश की सभी एजेंसियां ममता, अखिलेश, वाड्रा के पीछे पड़ीं, ऐसे में बुरा ही होगा
  • रामपुर. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बहाने सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने केंद्र सरकार पर निशाना है। उन्होंने कहा कि, जब जांच और खुफिया एजेंसियों को राजनीतिक काम के लिए लगा दिया जाएगा, राजनीतिक विरोधियों की जांच में लगा दिया जाएगा, तो फिर ये तो होना ही था। आजम ने कहा कि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पीएम मोदी लें।
  • आजम खान ने कहा कि, खूफिया एजेंसियों से वह काम नहीं लिया जा रहा है, जिसमें वे माहिर हैं। जितनी भी खूफिया एजेंसियां हैं, सभी से राजनीतिक काम लिया जा रहा है। कुछ ममता जी की जांच कर रही हैं तो कुछ वाड्रा साहब की। कुछ अखिलेश जी की। कहा कि, अब इस खादिम (आजम खान) के पीछे भी पड़े हैं और मुलायम सिंह यादव जी के साथ जो हुआ है वह सब आपने देख ही लिया। उन्हें इतना मजबूर कर दिया कि, उनसे वह कहलवा दिया गया, जिससे उनके पूरे जीवन का बलिदान ही खत्म करा दिया। जब जांच एजेंसियों से राजनीति का काम लेंगे तो बुरा ही होगा। मोदी जी जिम्मेदारी लें इसकी।
  • संसद में मुलायम के बयान पर आजम खान ने कहा कि, उन पर जबरदस्त दबाव था। इतना कि, उस समय उनको देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे ही एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके लिए सपा को डैमेज कंट्रोल की जरूरत नहीं है। सभी जानते हैं कि, मुलायम सिंह ये सब कहलवाया गया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें