एक कैंसर पीडि़त को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए Quit and Save ने सोशल मीडिया पर रविवार को एक मुहिम शुरू की थी। ये मुहिम रंग लाई है। इस मुहिम के तहत पहले ही दिन कैंसर पीडि़त सतेंद्र कुमार के लिए लोगों ने 50 हजार रुपए की सिगरेट छोड़ दी। इस मुहिम में शामिल होकर लोगों ने अभी तक 3 हजार 928 सिगरेट छोड़ी दी है। इसकी वजह से 58 हजार 913 रुपए इकट्ठा हुए हैं। आपकी ये आर्थिक मदद यूपी के मुजफ्फरनगर के सतेंद्र कुमार (49 वर्ष) तक पहुंच गई है। सतेंद्र की जिंदगी बचाने का श्रेय आप सभी को जाता है।

सतेंद्र कुमार को है 50 हजार रुपए की जरूरत

Quit and Save ने शुरू की थी मुहिम

  • Quit and Save ने सोशल मीडिया के जरिए एक मुहिम की शुरुआत की।
  • इस मुहिम के तहत एक सिगरेट पीने वाला शख्स भी अपने दिन की एक सिगरेट या फिर पूरा पैकेट छोड़कर सतेंद्र की जिंदगी बचा सकता है।
  • सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मुहिम की प्रशंसा की और सतेंद्र कुमार की जिंदगी को बचाने का फैसला किया।

पहले ही दिन 50 हजार रुपए की सिगरेट छोड़ी

  • Quit and Save नाम से रविवार को इस कैंपेन की शुरुआत हुई थी।
  • पहले ही दिन 50 हजार रुपए की सिगरेट लोगों ने छोड़ दी।
  • अभी तक तीन हजार 928 सिगरेट छोड़ी जा चुकी है। जिसकी कीमत 58 हजार 913 रुपए है।

कौन हैं सतेंद्र कुमार

  • सतेंद्र कुमार मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और एक शुगर फैक्‍ट्री में काम करते हैं।
  • करीब तीन साल पहले सतेंद्र ने दिल्‍ली में कैंसर का इलाज कराया था।
  • दुर्भाग्‍यवश, सतेंद्र दोबारा कैंसर से पीडि़त हैं और इस बार आखिरी स्‍टेज पर है।
  • सतेंद्र की मासिक आय सिर्फ 11 हजार रुपए है।
  • इतनी कम आमदनी होने के कारण सतेंद्र कैंसर का इलाज करा पाने में असमर्थ हैं।
  • सतेंद्र के दो बेटे और दो बेटियां हैं। परिवार की पूरी जिम्‍मेदारी सतेंद्र के कंधों पर है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें