हमीरपुर: आर एस एस ने मुस्करा कस्बे में की पद संचलन

  • आर एस एस ने मुस्करा कस्बे में पद संचलन
  • जनपद हमीरपुर के मुस्करा कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड मुस्करा के कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन स्थानीय मंडी परिसर से प्रारम्भ किया ।
  • जो नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ कालिका देवी मंदिर प्रांगण में समाप्त हुआ।
  • पथ संचलन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक फुल पैंट और सफेद शर्ट पहन कर हाथों में दण्ड लिए कदमताल कर रहे थे।
  • इन सबके सर पर काली टोपी स्वयंसेवक को कुछ अलग ही पहचान दे रही थी।
  • राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत भारतीय संस्कृति की रक्षा का संकल्प लेकर मुख्य मार्गो से जिधर भी निकल गए
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों को सम्मान की दृष्टि से देखा गया
  • बौद्विक सत्र में जिला प्रचारक विकास जी ने कहा कि हिन्दू समाज की एक जुटता देख विरोधी महकमे में बौखलाहट मची है ।
  • संघ के स्वयंसेवक के लिए पहले मात्र-भूमि है फिर वह स्वयं हैं ।
  • अखण्ड भारत का जो सपना आचार्य चाणक्य ने देखा था उसको साकार करना हमारा लक्ष्य ।
  • शाखा के माध्यम से हम व्यक्ति के चरित्र, आचरण एवं अनुशासन का निर्माण करते हैं ।

संचलन कार्यक्रम में जिला संघचालक कमलाप्रसाद,जिला कार्यवाह मातादीन, सेवाराम पालीवाल (खण्ड संघचालक), अभिषेक तिवारी (खण्ड कार्यवाह) , मनीष (नगर प्रचारक), नीरज गुप्ता, रामेस्वर प्रसाद,स्यामबाबू, हरेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र राय ,सुरेश शिवहरे, राकेश प्रधानाचार्य, संजय, परमलाल यादव शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल सहित आधा सैकड़ा से ज्यादा स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए थे।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें